डीएनए हिंदी: पिछले कुछ दिनों से धार्मिक स्थलों में लाउडस्पीकरों (Loudspeaker)  को लेकर  खूब विवाद हो रहा है और इसके चलते यूपी सरकार ने अब तक 45 हजार से ज्यादा अवैध लाउडस्पीकरों को हटाया भी है लेकिन अब लाउडस्पीकर विवाद (Loudspeaker) के बाद मजार विवाद शुरू हो गया है. विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने अब सड़कों पर बनी अवैध मजारों का मुद्दा उठा दिया है.   संगठन ने अवैध मजारों को हटाने की कार्रवाई की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन की चेतावनी भी दी है. 

मजार को लेकर बढ़ा बवाल

दरअसल, Loudspeaker विवाद के बीच VHP की यह मांग दो समुदाय़ों के बीच झड़प के बाद सामने आई है. इस घटना में सेक्टर-39 थाने में पुलिस और विहिप-बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई थी. इस मामले में अधिकारियों ने बताया है कि घटना में कम से कम 5 पुलिसकर्मी घायल हो गए थे.

वहीं पुलिस ने यह भी बताया है कि इस मामले में 50 से 60 लोगों के खिलाफ दंगा करने और ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों पर हमला करने के आरोप में केस दर्ज किया गया है. साथ ही दोनों संगठनों के कई कार्यकर्ताओं को कुछ समय के लिए नोएडा सेक्टर 39 थाने की हिरासत में भी रखा गया था.  

वीएचपी ने लगाए आरोप

वही इस घटना को लेकर मेरठ जोन के महासचिव राज कमल गुप्ता ने शनिवार को बयान जारी करके कहा कि पुलिस से झड़प की घटना तब हुई, जब बजरंग दल के सदस्य नोएडा की सड़कों पर अवैध रूप से बनी मजारों (Majaar) के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर नोएडा अथॉरिटी और डीएम को ज्ञापन देकर लौट रहे थे. 

राज कमल गुप्ता ने कहा है कि ज्ञापन देकर लौटते वक्त सेक्टर 39 पलिस थाने के बाहर VHP-बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर हमला करने की कोशिश की. गुप्ता ने आरोप लगाया कि थाने के बाहर सादे कपड़ों में तैनात लोगों ने कार्यकर्ताओं की पिटाई की. पुलिस ने बाद में बताया कि सादे कपड़ों में मौजूद व्यक्ति पुलिसकर्मी हैं. 

पुलिस की कार्रवाई से नाराज

वहीं पुलिस की इस कार्रवाई को लेकर राज कमल गुप्ता ने कहा, "हमारे कार्यकर्ताओं को झूठे मामले में फंसाने की कोशिश निंदनीय है. हमारी मांग है कि उन पुलिसकर्मियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए जिन्होंने पुलिस थाने के बाहर विहिप-बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के सीने पर बंदूक तानकर हत्या करने की धमकी दी थी और कार्यकर्ताओं पर गलत आरोप लगाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए. यथाशीघ्र सभी मामलों को वापस लिया जाना चाहिए."

'राम के पास धनुष, कृष्ण के पास चक्र था और हमारे Baba के पास Bulldozer है'

गौरतलब है कि Loudspeaker विवाद के बीच पुलिस की कार्रवाई को लेकर वीएचपी ने कहा है कि पुलिस के इस कृत्य से नोएडा पुलिस की छवि धूमिल हुई है. इसलिए अवैध मजारों को हटाने के लिए जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की गई है. वीएचपी द्वारा यह भी कहा गया है कि यदि कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो संगठन उस मुद्दें को लेकर राज्यव्यापी प्रदर्शन करेगा और इस मुहिम के लिए अन्य संगठनों की मदद भी लेगा. 

Assembly Election 2022: कांग्रेस से कहां हो रही है चूक, क्या चुनावी राज्यों में BJP को दे सकेगी टक्कर?

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें. 

Url Title
After the Loudspeaker controversy, the issue of illegal tombs raised, demand for removal from the streets
Short Title
वीएचपी और बंजरंग दल के कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट भी की गई.
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
After the Loudspeaker controversy, the issue of illegal tombs raised, demand for removal from the streets
Date updated
Date published
Home Title

VHP ने की नोएडा में अवैध मजारों को हटाने की मांग, विरोध प्रदर्शन की दी धमकी