डीएनए हिंदी: वाराणसी से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां मैच हारने के बाद अंडर-11 लड़कों की फुटबॉल टीम के कोच ने टीम के कुछ सदस्यों को बेरहमी से पीटा है.
मामले की जानकारी देते हुए इंस्पेक्टर शिवपुर, एसआर गौतम ने बताया, लड़कों ने अपने परिवार को घटना के बारे में सूचित किया, वहीं जब परिजन कोच से मिलने उसके घर पहुंचे तो वहां जाकर पता चला कि वह पहले ही मौके से भाग गया था.
परिजनों और खिलाड़ियों की शिकायत पर कोच मोहम्मद शादाब के खिलाफ दिल्ली में आईपीसी की धारा 342, 504 और 506 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस अधिकारी का कहना है कि आरोपी कोच फरार है लेकिन उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- Tirupati: चार दिनों तक मृत महिला के पास सोता रहा बेटा, कहता था मां आराम कर रही है, ऐसे हुआ मौत का खुलासा
घटना को लेकर अंडर-11 टीम के एक सदस्य ने अपनी शिकायत में बताया कि वह विवेक सिंह मिनी स्टेडियम में फुटबॉल खेला करता था. शुक्रवार को उनकी टीम बनारस हिंदू विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित एक फुटबॉल टूनार्मेंट में मैच खेलने गई थी लेकिन हार गई.
शिकायतकर्ता ने आरोप लगाते हुए कहा, 'जब हम लौटे तो दिल्ली के कोच मोहम्मद शादाब, जो यहां वीडीए कॉलोनी में रहते हैं, ने मुझे और टीम के दो अन्य साथियों को एक कमरे में बंद कर दिया और हमें डंडे, बेल्ट और चप्पल से बेरहमी से पीटा और गालियां भी दीं.'
घर पहुंचने पर परिजनों को घटना की जानकारी हुई. इसके बाद माता-पिता और उनके पड़ोसी शिकायत दर्ज कराने शिवपुर थाने गए.
पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. आरोपी जल्द ही पुलिस की हिरासत में होगा.
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
Football Match हारी टीम तो कोच ने खिलाड़ियों को कमरे में किया बंद, डंडे-बेल्ट और चप्पल से की जमकर पिटाई, फिर...