डीएनए हिंदी: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को 'राष्ट्रपत्नी' कहे जाने पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhury) चौतरफा घिर गए हैं. उनके इस बयान पर संसद से लेकर सड़क तक हंगामा हो रहा है. इस मामले में सत्तारूढ़ बीजेपी कांग्रेस पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और अधीर रंजन चौधरी से देश और राष्ट्रपति से माफी की मांग कर रही है. लेकिन इस बीच विवादों से घिरे अधीर रंजन ने इमोशनल कार्ड खेलने की कोशिश की है.
इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा, 'मैं अनाथ नहीं हूं, सोनिया गांधी मेरी अभिभावक जैसी हैं.' उन्होंने कहा कि बीजेपी मंहगाई, बेरोजगारी और अग्निपथ जैसे मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए इस मामले को तूल दे रही है लेकिन वह इस मकसद में कामयाब नहीं होगी. विपक्ष संसद में इन मुद्दों को उठाएगा. अधीर रंजन चौधरी ने कहा, 'मैंने राष्ट्रपत्ती शब्द का इस्तेमाल जानबूझकर नहीं किया. मैं बंगाली हूं, मेरी हिंदी उतनी अच्छी नहीं है इसलिए मुंह से गलती से निकल गया.' उन्होंने कहा कि वह राष्ट्रपति मुर्मू से मुलाकात कर माफी मांगेंगे लेकिन इन पाखंडियों से माफी नहीं मांग सकते. कांग्रेस नेता ने कहा कि उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलने का समय मांगा है और अगर उनके बयान से वह आहत हुई होंगी तो वह उनसे माफी मांगेंगे.
President को राष्ट्रपति कहें या राष्ट्रपत्नी? संविधान बनाते समय भी हुई थी यह बहस, जानिए तब क्या हुआ
बीजेपी ने कांग्रेस को घेरा
संसद के बाहर और भीतर कांग्रेस पर हमला करते हुए केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण और स्मृति ईरानी ने कहा कि चौधरी ने जिन शब्दों का इस्तेमाल राष्ट्रपति का अपमान करने के लिए किया है, वह उसका अर्थ भी जानते हैं और यह भारतीय मूल्यों के खिलाफ है. इस प्रकरण पर संसद के दोनों सदनों में हंगामा भी हुआ और बीजेपी की महिला सांसदों ने संसद भवन परिसर में विरोध प्रदर्शन भी किया. राज्यसभा में शून्यकाल के दौरान विपक्षी सदस्यों के हंगामे के बीच सीतारमण ने कहा कि ऐसा नहीं है कि यह शब्द गलती से कांग्रेस नेता के मुंह से निकल गया. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता ने जानबूझकर ऐसा किया है. राष्ट्रपति के लिए ऐसी टिप्पणी राष्ट्रपति के साथ-साथ महिलाओं का भी अपमान है.
सिंगापुर दौरे पर नहीं जा सकेंगे अरविंद केजरीवाल, दिल्ली सरकार ने केंद्र और LG पर फोड़ा ठीकरा
BJP पर लगाया अपमानजनक व्यवहार का आरोप
राष्ट्रपति के खिलाफ टिप्पणी को लेकर जारी विवाद के बीच एक नया बखेड़ा उस वक्त पैदा हो गया जब कांग्रेस ने दावा किया कि लोकसभा में ईरानी और कई भाजपा नेताओं ने सोनिया गांधी के साथ अपमानजनक व्यवहार किया जिसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को माफी मांगनी चाहिए. लोकसभा में कार्यवाही स्थगित होने के बाद सदन के भीतर ही सोनिया गांधी और स्मृति ईरानी के बीच नोकझोंक हुई. सोनिया गांधी सत्तापक्ष की सीट की तरफ गईं और उन्होंने भाजपा सांसद रमा देवी से पूछना चाहा कि इस विवाद में उनका नाम क्यों खींचा जा रहा है. इसी दौरान स्मृति ईरानी भी वहां पहुंचीं और वह सोनिया गांधी के नजदीक पहुंचकर अधीर रंजन चौधरी के बयान का विरोध करती दिखीं. पहले तो सोनिया ने स्मृति ईरानी को अनदेखा करने का प्रयास किया लेकिन कुछ ही क्षण बाद उन्हें केंद्रीय मंत्री की ओर रुख करके नाराजगी भरे स्वर में कुछ कहते देखा गया.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
'राष्ट्रपत्नी' विवाद में घिरे अधीर रंजन तो आई President Sonia Gandhi की याद, बोले- मैं अनाथ नहीं