डीएनए हिंदी: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को एक 'प्रीमियम बस एग्रीगेटर' योजना को मंजूरी दी है. अब दिल्ली की सड़कों पर एसी प्रीमियम बसें दौड़ती नजर आएंगी. अब दिल्ली के लोग जल्द ही अब अपने स्मार्टफोन के माध्यम से एसी लक्जरी बस में सीट बुक कर सकेंगे. सीएम केजरीवाल ने कहा है कि फाइल को मंजूरी के लिए उपराज्यपाल वीके सक्सेना के पास भेजा गया है.
अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'यह योजना उपराज्यपाल द्वारा मंजूरी मिलने के 90 दिनों के भीतर लागू की जाएगी. प्रीमियम बस एग्रीगेटर योजना शुरू करने वाला दिल्ली देश का पहला शहर होगा. जब दिल्ली में मेट्रो ट्रेन सेवा शुरू हुई तो बहुत से लोगों ने स्कूटर का उपयोग बंद कर दिया और मेट्रो से यात्रा करने लगे, लेकिन जब मेट्रो में भीड़ बढ़ी तो वे फिर अपने वाहनों का उपयोग करने लगे हैं. निम्न मध्यम वर्ग के लोग बस में यात्रा करते हैं, लेकिन इस योजना से उच्च मध्यम वर्ग के लोग भी सार्वजनिक परिवहन का विकल्प चुनेंगे.'
ये भी पढ़ें: पाकिस्तानी स्टार्स की होगी भारत में एंट्री, बॉलीवुड में कर सकेंगे काम, कोर्ट ने बैन वाली याचिका की खारिज
खड़े होकर यात्रा करने पर होगी पाबंदी
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि इस योजना के तहत लाइसेंस प्राप्त करने वाली कंपनी को कम से कम नौ सीट वाली वातानुकूलित बसें चलानी होंगी. उन्होंने कहा, 'बस में खड़े होकर यात्रा करने की अनुमति नहीं रहेगी और भुगतान डिजिटल रूप से किया जाएगा.'
दिल्ली सरकार ने रखी ये शर्त
अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि एग्रीगेटर को अपने बेड़े में कम से कम 25 बसें रखनी होंगी. एक जनवरी 2025 से बेड़े में शामिल सभी बसें इलेक्ट्रिक होनी चाहिए.'
क्या होंगे बसों के रूट?
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इन बसों के मार्ग मांग के आधार पर तय किए जाएंगे और संबंधित कंपनी को इस बारे में परिवहन विभाग को सूचित करना होगा. उन्होंने कहा, 'इनका किराया डायनमिक होगा और दिल्ली परिवहन विभाग की AC बस के अधिकतम किराए से कम नहीं होगा.' (इनपुट: भाषा)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
दिल्ली में दौड़ेंगी प्रमियम बसें, स्मार्ट फोन से बुक होगी सीट, जानिए कैसे