डीएनए हिंदी: मध्य प्रदेश के मंडला जिले में सिंगारपुर ग्राम पंचायत में लगे हाट बाजार में दूषित गोलगप्पे (पानी-पूरी) खाने के बाद 97 बच्चे बीमार पड़ गए. तबीयत बिगड़ने के बाद बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. स्थानीय सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने अस्पताल पहुंचकर बच्चों का हालचाल जाना. गोलगप्पे बेचने वाले को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

मंडला जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. के आर शाक्य ने बताया कि शनिवार की रात जिला अस्पताल में एक के बाद एक 97 बच्चों को भर्ती कराया गया. इन सभी बच्चों ने सिंगारपुर हाट बाजार में लगी एक दुकान से गोलगप्पे खाए थे. उन्होंने कहा कि सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं और निगरानी में हैं. 

यह भी पढ़ें- Nepal Plane Missing: नेपाल में उड़ान भरते ही लापता हुआ यात्री विमान, 22 लोग थे सवार

बाजार में बच्चों ने खाए थे गोलगप्पे
डॉ. शाक्य ने बताया कि हाट बाजार लगने के कारण सिंगारपुर के अलावा आसपास के 8 से 10 गांव के बच्चे अपने माता-पिता के साथ वहां पहुंचे थे और गोलगप्पे की एक ही दुकान होने के कारण सभी ने उसकी दुकान से गोलगप्पे खाए थे. सिंगारपुर, जिला मुख्यालय से करीब 38 किलोमीटर दूर है. 

उन्होंने कहा कि शनिवार शाम को लगभग 7:30 बजे बच्चों ने पेट में दर्द की शिकायत की और उल्टियां करने लगे. पहले तो कुछ बच्चों को स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, लेकिन जब बीमार बच्चों की तादाद तेजी से बढ़ने लगी तो बीमार बच्चों को सीधे जिला अस्पताल लाया गया. 

यह भी पढ़ें- मालदा: TMC के दो गुटों में झड़प, जमकर हुई बमबारी, कई घरों में तोड़फोड़

हिरासत में लिया गया दुकानदार
पुलिस ने पानी-पूरी बेचने वाले दुकानदार को हिरासत में ले लिया है और खाद्य पदार्थ के नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं. घटना के सामने आने के बाद केंद्रीय मंत्री और मंडला से सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने शनिवार रात इलाज करा रहे बच्चों से मुलाकात की. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
97 children fallen sick after eating golgappa in madhya pradesh
Short Title
मध्य प्रदेश में गोलगप्पे खाकर बीमार हुए 97 बच्चे, दुकानदार को पुलिस ने दबोचा
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
सांकेतिक तस्वीर
Caption

सांकेतिक तस्वीर

Date updated
Date published
Home Title

मध्य प्रदेश में गोलगप्पे खाकर बीमार हुए 97 बच्चे, दुकानदार को पुलिस ने दबोचा