डीएनए हिंदी: बिहार के मधेपुरा से एक बेहद दर्दनाक मामला सामने आया है. यहां एक 8 साल की बच्ची ने अपने 3 साल के भाई को धधकती आग से बचा लिया. घटना के बाद हर कोई मासूम के जज्बा को सलाम कर रहा है.

क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक घटना मधेपुरा सदर थाना क्षेत्र के हनुमान नगर चौरा गावं की है. बीते 12 दिसंबर को यहां मुस्लिम टोला में अचानक लग गई जिसमें 8 घर जल कर खाक हो गए, लाखों का नुकसान हुआ और इस आग ने लोगों का सब कुछ छीन लिया. इस दौरान 8 वर्षीय सोनी खातून की बहादुरी ने सभी को अपना कायल बना दिया.

दरअसल सोनी का घर में भी आग लग गई थी. आग की लपटों के बीच घर में तीन साल का बच्चा सो रहा था और परिवार के लोग धान काटने में जुटे हुए थे. अपने छोटे भाई को आग की लपटों के बीच फंसा हुआ देखकर सोनी ने जरा देर नहीं की और जान जोखिम में डालकर उसे बचा लिया. 

हालांकि इस घटना में बच्ची काफी झुलस चुकी है जिसके बाद इलाज के लिए उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल सोनी का वहां इलाज चल रहा है.

घटना की जानकारी देते हुए ग्रामीणों ने बताया कि आग अपने चरम पर थी लेकिन सोनी ने अपनी जान की परवाह किए बगैर आग की लपटों के बीच से भाई की जान बचाई लेकिन तभी सोनी के कपड़ों में आग लग गई जिससे वह बुरी तरह जल गई. 

मामले को लेकर मधेपुरा सदर के अंचलाधिकारी योगेंद्र दास ने भी सोनी की बहादुरी की सराहना की है. दास ने कहा है कि इसके लिए सोनी को सरकारी स्तर पर मिलने वाले उचित सम्मान के लिए नामित किया जाएगा.

(इनपुट- शंकर कुमार)

Url Title
8 year old girl form Bihar showed bravery by saving innocent brother from blazing fire
Short Title
8 साल की बच्ची ने दिखाई बहादुरी, मासूम भाई को जान पर खेल धधकती आग से बचाया
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Fire breaks out in slums of Gokulpuri area of ​​Delhi, 7 people die tragically
Date updated
Date published