डीएनए हिंदीः केंद्र सरकार के कर्मचारियों को बड़ा झटका लगा है. 2020 से अटका 18 महीने का डीए एरियर (DA Arrear) अब नहीं मिलेगा. कोरोना महामरी के दौरान रोके गए महंगाई भत्ते (DA) की तीन किस्त का पैसा नहीं दिया जाएगा. ऐसे में 18 महीने के DA एरियर का इंतजार कर रहे कर्मियों को बड़ा झटका लगा है. यह एरियर (DA Arrear Payment) कोरोना महामारी के कारण महंगाई भत्ते को फ्रीज करने के समय का है.
एरियर देने का प्रस्ताव ठुकराया
केंद्र सरकार की ओर से यह साफ कर दिया गया है कि एरियर देने पर कोई विचार नहीं किया जा रहा है. वित्त मंत्रालय ने पेंशनभोगियों से तत्काल राहत कार्य के लिए कोविड-19 महामारी के वक्त रोकी गई महंगाई राहत (Dearness Relief Arrear) की 3 किस्तों को जारी करने के अनुरोध को ठुकरा दिया. केंद्र सरकार के पेंशनर्स और कर्मचारियों के लिए DR और DA का कुल एरियर 34 हजार करोड़ रुपये है. पेंशन नियमों की समीक्षा के लिए स्वैच्छिक एजेंसियों की स्थाई समिति (Standing Committee on Voluntary Agencies) की 32वीं बैठक में व्यय विभाग (DOI) के एक प्रतिनिधि ने स्पष्ट किया कि पिछले DA और DR की एरियर राशि को जारी नहीं किया जाएगा.
यह भी पढ़ेंः Maruti Suzuki ने बढ़ाए कारों के दाम, जनवरी से अब तक 10 फीसदी महंगी हुईं गाड़ियां
महंगाई भत्ते में तीन बार हुआ इजाफा
1 जुलाई 2021 से DA पर हटे प्रतिबंध के बाद महंगाई भत्ते और महंगाई राहत को 3 बार बढ़ाया जा चुका है. कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा पेंशन विभाग पेंशनर्स के कल्याण की देखभाल करता है और कई स्तरों पर उनकी शिकायतों का समाधान करता है. लेकिन, DA और DR का वितरण मंत्रालय के दायरे में नहीं आता है.
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
7th Pay Commission : 18 महीने के DA Arrear को लेकर केंद्रीय कर्मियों को बड़ा झटका, ये है नया अपडेट