डीएनए हिंदी: पुद्दुचेरी में गैर कानूनी तरीके से रखीं 600 साल पुरानी मूर्तियां जब्त की गई हैं. बताया जा रहा है कि इन्हें बिना की कानूनी कागजात के रखा गया था. इतना ही नहीं एक बार इन्हें फ्रांस भेजने की साजिश भी की गई थी. पुलिस ने बताया कि खबर मिलने के बाद कई सर्च टीम बनाई गईं. इन टीम का मिशन था कि समय रहते इन मूर्तियों की सटीक लोकेशन पता लग सके और इन्हें कामयाबी भी मिली. मंगलवार यानी कि 12 अप्रैल को पुलिस ने इन मूर्तियों को अपने कब्जे में ले लिया.
यह भी पढ़ें: भड़काऊ भाषण के मामले में Akbaruddin Owaisi को बड़ी राहत, सबूतों के अभाव में कोर्ट से बरी
पुलिस को शक है कि इन मूर्तियों को करीब 1980 से पहले मंदिरों से चुराया गया था. इन मूर्तियों में भगवान नटराज, शिव और विष्णु की मूर्ति शामिल हैं. इन मूर्तियों के वजन की बात करें तो नटराज की मूर्ति का वजन करीब 23 किलो है वहीं दूसरी दो मूर्तियां 15-15 किलो की हैं. खबर है कि एक बार इस मूर्तियों को फ्रांस स्मगल करने की प्लानिंग की गई थी लेकिन यह कोशिश फेल हो गई थी.
Three #Hindu deity(600yr old) metal idols valued at Rs.12cr seized from #Pondicherry
— Sidharth.M.P (@sdhrthmp) April 13, 2022
Nataraja, Veendhara Shiva, Vishnu idols were once in possession of Late Joseph Colombani, say cops;
Nataraja idol weighs 23kg, others 15kg each
Attempt to smuggle to #France had once failed pic.twitter.com/A3gYQYZUMe
यह भी पढ़ें: Exclusive: क्या कोविड की वजह से टल जाएंगे CBSE Exam? जानिए बोर्ड का जवाब
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
600 साल पुरानी 12 करोड़ रुपये की Antique मूर्तियां जब्त, हुई थी स्मगलिंग की साजिश