डीएनए हिंदी: केंद्रीय संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गुरुवार को IIT मद्रास में 5G कॉल का सफल परीक्षण किया. उन्होंने कहा कि इस पूरे नेटवर्क को भारत में डिजाइन किया गया है. IIT Madras की तारीफ करते हुए अश्विनी वैष्णव ने कहा कि हमें IIT-मद्रास टीम पर गर्व है जिसने 5G टेस्ट पैड विकसित किया है जो संपूर्ण 5G विकास पारिस्थितिकी तंत्र और हाइपरलूप पहल को बड़े अवसर प्रदान करेगा। रेल मंत्रालय हाइपरलूप पहल का पूरा समर्थन करेगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को देश के पहले 5जी टेस्ट-बेड का उद्घाटन किया था, जिसे आईआईटी मद्रास के नेतृत्व में कुल आठ संस्थानों द्वारा बहु-संस्थान सहयोगी परियोजना के रूप में विकसित किया गया है. वैष्णव ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, "आत्मनिर्भर 5जी. आईआईटी मद्रास में 5जी कॉल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया. संपूर्ण नेटवर्क भारत में डिजाइन और विकसित किया गया है."

दूरसंचार मंत्री ने स्वदेश में विकसित 5जी तकनीक के उपकरणों पर वीडियो कॉल करने के बाद कहा कि प्रधानमंत्री का दृष्टिकोण साकार हुआ. वैष्णव ने कॉल करने के बाद कहा, "उनका (प्रधानमंत्री का) दृष्टिकोण भारत में विकसित, भारत में निर्मित और दुनिया के लिए बना हमारा अपना 4जी, 5जी प्रौद्योगिकी ढांचा है. हमें इस संपूर्ण प्रौद्योगिकी के साथ दुनिया को जीतना है."

2030 से पहले शुरू हो मिलेंगी 6G सेवाएं?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि इस दशक के अंत तक देश में 6जी सेवा आरंभ हो पाए, इसके लिए सरकार की ओर से कोशिशें आरंभ हो गई हैं और एक कार्य बल देश में 3जी और 4जी सेवा उपलब्ध है और अगले कुछ महीनों में 5जी सेवा की शुरुआत किए जाने की तैयारी है. TRAI के रजत जयंती समारोह को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि अगले डेढ़ दशकों में 5जी से देश की अर्थव्यवस्था में 450 अरब डॉलर का योगदान होने वाला है और इससे देश की प्रगति और रोजगार निर्माण को गति मिलेगी. उन्होंने कहा कि 21वीं सदी में संपर्क यानी कनेक्टिविटी, देश की प्रगति की गति को निर्धारित करेगी.

पढ़ें- Smartwatch के जरिए खेल सकेंगे वीडियो गेम, कंपनी ने दिए हैं कई धांसू फीचर्स

पढ़ें- 5G Network की दस्तक से बढ़ेगे रोजगार के अवसर, आर्थिक विकास को मिलेगी रफ्तार

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
5G call tested by Information Technology Minister Ashwini Vaishnaw at IIT-Madras
Short Title
IIT Madras: संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने की पहली 5G कॉल!
Article Type
Language
Hindi
Tags Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Ashwini Vaishnaw today tested 5G call at IIT-Madras.
Caption

Ashwini Vaishnaw today tested 5G call at IIT-Madras. 

Date updated
Date published
Home Title

5G: संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया 5जी कॉल का सफल परीक्षण, पूरी तरह से है मेड इन इंडिया