डीएनए हिंदी: 14 फरवरी एक ऐसा दिन जिसे पूरी दुनिया प्रेम को एक उत्सव की तरह मनाती हे लेकिन इसी दिन तीन साल पहले सीआरपीएफ (CRPF)  की टुकड़ी पर पाकिस्तान से आने वाले आतंकियों ने हमला कर 40 जवानों की शहादत में ना जाने कितने लोगों के प्रेम उजाड़ दिए थे. आज पुलवामा हमले (Pulwama Attack) की तीसरी बरसी है. आज ही के दिन पूरा देश अपने उन जांबाज जवानों के बलिदान को याद कर रहा है जिन्होंने इस आतंकी हमले मे अपनी जान गंवाई थी

आज भी याद है वो दिन. 

भले ही हमले को बीते तीन साल हो चुके है लेकिन पुलवामा आतंकी हमले के तीन साल बाद आज भी देश को वो दिन याद है, जब आत्मघाती हमलावरों ने सुरक्षाबलों को ले जा रही एक बस में आईईडी लदी गाड़ी से टक्कर मारी थी और इस आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे. पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने इस नृशंस आतंकवादी हमले की जिम्मेदारी ली थी. 

किसने किया था हमला

सीआरपीएफ जवानों के काफिले पर हमला 14 फरवरी, 2019 को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में हुआ था जिसमें 22 वर्षीय एक आत्मघाती हमलावर आदिल अहमद डार ने विस्फोटक से भरे वाहन को बस में घुसा दिया था और हमले में मुख्य भूमिका निभाई थी. सीआरपीएफ के काफिले में 78 बसें थीं जिनमें लगभग 2500 सैनिक जम्मू से श्रीनगर जा रहे थे. ऐसे में इसे भारत पर हुआ एक बड़ा हमला मान गया था.

देश ने लिया था बदला

पुलवामा हमले के चलते पूरे देश में आक्रोश था और पीएम नरेंद्र मोदी के समर्थन के बाद में देश की सशस्‍त्र सेनाओं ने सीमापार से हुए इस हमले का मुहंतोड़ जवाब दिया लेकिन उन जवानों की शहादत का गम किसी बदले से भी बड़ा है और इसीलिए लोग इस हमले का जिक्र होते ही भावुक हो जाते हैं.

यह भी पढ़ें- Punjab Election 2022: Channi दोनों सीटों से हार रहे हैं चुनाव- Kejriwal का दावा

अमर हो गए जवान

पुलवामा हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के सभी 40 जवानों के नाम वाले स्मारक का उद्घाटन 14 फरवरी 2020 को पुलवामा के लेथपोरा शिविर में सीआरपीएफ के प्रशिक्षण केंद्र में किया गया था. स्मारक को पुलवामा हमले में शहीद सभी 40 सैनिकों के नाम और उनकी तस्वीरों और सीआरपीएफ के आदर्श वाक्य- "सेवा और निष्ठा" (सेवा और वफादारी) के साथ अंकित किया गया है. ये देश के प्रति सुरक्षा बलों के लगाव को दर्शाता है.

यह भी पढ़ें- Punjab Election 2022: लुधियाना में भाजपा प्रत्याशी पर हमला, अस्पताल में कराया गया भर्ती

Url Title
40 CRPF jawans were martyred in Pulwama attack, Pakistan-backed terrorists had hatched a conspiracy
Short Title
पुलवामा हमले के बाद भारत-पाक के बीच बनी थी युद्ध की स्थिति
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
40 CRPF jawans were martyred in Pulwama attack, Pakistan-backed terrorists had hatched a conspiracy
Date updated
Date published