डीएनए हिंदीः आगरा के ताजमहल (Tajmahal) परिसर की मस्जिद में नमाज पढ़ने वाले 4 पर्यटकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनमें से 3 युवक हैदराबाद और एक आजमगढ़ का रहने वाला है. चारों ताज परिसर में बनी मस्जिद में नमाज पढ़ रहे थे जबकि वहां सिर्फ शुक्रवार को ही नमाज अदा करने की इजाजत है. ताजमहल की सुरक्षा में लगे सीआईएसएफ के जवानों ने पर्यटकों को पकड़कर ताजगंज थाना पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने इन आरोपी पर्यटकों के खिलाफ धारा 153 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

हैदराबाद से पहुंचे थे आगरा
जानकारी के मुताहिक बुधवार को हैदराबाद से चार युवक आगरा में ताजमहल का दीदार करने आए थे. चारों ताजमहल घूमने के बाद परिसर में बनी मस्जिद पहुंचे, जहां जानकारी के अभाव में नमाज पढ़ने लगे. इसके बाद ताजमहल की सुरक्षा में लगे सीआईएसएफ के जवानों ने उन पर्यटकों को पकड़कर ताजगंज थाना पुलिस को सौंप दिया. इसके तहत सबसे पहले उन सभी के दस्तावेजों का सत्यापन किया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः Haryana में गर्मी की छुट्टियों का ऐलान, 30 जून तक बंद रहेंगे सभी सरकारी स्कूल

दरअसल, हर हफ्ते जुमा यानी शुक्रवार के दिन ही सिर्फ स्थानीय लोगों को ताज परिसर में बनी मस्जिद में आईडी दिखाने के बाद नमाज के लिए प्रवेश दिया जाता है. ऐसे में बाहर से आए इन पर्यटकों ने बुधवार को नमाज अदा की तो सीआईएसएफ के जवानों ने सख्ती दिखाते हुए उन्हें पकड़कर पुलिस को सौंप दिया. पुलिस की मानें तो पर्यटकों ने नियमों के खिलाफ जाकर काम किया है. इससे माहौल खराब हो सकता था. इसी के चलते चारों के खिलाफ केस दर्ज कर किया गया है. फिलहाल पुलिस उनके दस्तावेजों का सत्यापन कराने में जुटी है.

ये भी पढ़ेंः Taj Mahal case: महंत परमहंस दास को ताजमहल में एंट्री मिले या नहीं? हाईकोर्ट में सुनवाई आज 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
4 tourists arrested for offering namaz inside mosque in taj mahal
Short Title
Tajmahal की मस्जिद में नमाज पढ़ते 4 टूरिस्ट गिरफ्तार, हैदराबाद से आए थे आगरा
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Tajmahal
Date updated
Date published
Home Title

Tajmahal की मस्जिद में नमाज पढ़ते 4 टूरिस्ट गिरफ्तार, हैदराबाद से आए थे आगरा