डीएनए हिंदी: Uttar Pradesh News- उत्तर प्रदेश के एटा जिले में माहौल को भड़काने के लिए बहुत जघन्य काम किया गया है. जिले के कोतवाली देहात क्षेत्र में एक गौशाला पर हमला कर बदमाशों ने एक के बाद एक 32 गायों को बेरहमी से काट दिया. इसके बाद उनके अवशेष गौशाला के पास पानी से भरे तालाब और उसके आसपास बिखेर दिए गए. गौशाला की देखरेख करने वाले तीन गौ पालकों से भी बुरी तरह मारपीट की गई है, जिनमें से दो की हालत बेहद गंभीर है. इस घटना के बाद क्षेत्र में माहौल तनावपूर्ण हो गया है. एटा पुलिस ने लोगों से शांत रहने की अपील करते हुए घटना की जांच शुरू कर दी है. प्राथमिक तौर पर इसे राज्य में होने जा रहे निकाय चुनाव (Uttar Pradesh Nikay Chunav) के दौरान धार्मिक उन्माद फैलाने की साजिश से जोड़कर जांच की जा रही है.

आधी रात में किया गया हमला

जानकारी के मुताबिक, 7 से 8 बदमाशों ने कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव पवास के करीब लखमीपुर गौशाला पर हमला किया. यह हमला मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात करीब 1.30 किया गया. बदमाश गौशाला का ताला तोड़कर अंदर घुसे और गौवंशों को बाहर लाकर बेरहमी से काट दिया. इसी दौरान वहां पहुंचे गौ पालकों से भी मारपीट की गई.

ग्रामीणों को ऐसा मिला मौके पर हाल

स्थानीय ग्रामीणों को खेतों पर जाने के दौरान तालाब के करीब गायों के कटे सिर और अन्य अवशेष बिखरे दिखे. इसके बाद हंगामा मच गया. गौशाला पर हमले की सूचना के बाद भारी संख्या में ग्रामीण वहां पहुंच गए. वहां गौवंश काटने के औजार, बहता हुआ खून, गायों के कटे सिर और अवशेष हर तरफ बिखरे दिखे, जिसे देखकर लोग भड़क उठे.

डीएम-एएसपी पहुंचे फोर्स लेकर मौके पर

ग्रामीणों के भड़कने और गौवंश काटे जाने की सूचना मिलते ही एटा के जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल और एएसपी धनंजय सिंह कुशवाहा अपने साथ भारी फोर्स लेकर मौके पर पहुंचे. उन्होंने ग्रामीणों को शांत किया और बदमाशों को जल्द गिरफ्तार कर लेने का आश्वासन दिया. सबूत जुटाने के लिए पशुपालन विभाग की टीम के साथ डॉग स्क्वॉयड और फोरेंसिक टीम भी मौके पर बुलाई गई. उधर, घटना स्थल पर बजरंग दल (Bajrang Dal) और गौ रक्षा समिति (Gau Raksha Samiti) के सदस्य भी पहुंच गए. उन्होंने हंगामा करते हुए इसे गौ तस्करों की हरकत बताया और उनकी गिरफ्तारी की मांग की. पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
32 cows brutally slaughtered in attack over gaushala in etah uttar pradesh
Short Title
गौशाला पर हमला, बेरहमी से काटकर 32 गाय तालाब में फेंकी, गौ पालकों को भी पीटा
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Cow Slaughter in Etah (File Photo)
Caption

Cow Slaughter in Etah (File Photo)

Date updated
Date published
Home Title

UP News: एटा में गौशाला पर हमला, बेरहमी से काटकर 32 गाय तालाब में फेंकी, गौ पालकों को भी पीटा