डीएनए हिंदी: दिल्ली उत्तम नगर इलाके में 17 साल के किशोर की हत्या सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर कर दी गई. मृतक शौकत के परिवार का आरोप है कि इलाके के ही सोहन लाल कश्यप ने उनके बेटे की हत्या की है. पुलिस ने मामले में तीन नाबालिग को अरेस्ट किया है. मुख्य आरोपी फिलहाल फरार है.
शौकत के शरीर पर 8 घाव
शौकत उत्तम नगर इलाके में परिवार के साथ रहता था. परिवार के लोगों ने बताया कि Instagram पर उसकी एक पोस्ट से आरोपी सोहन लाल नाराज था. उसने शौकत पर हमला किया और परिवार को वह अचेत हालत में मिला. वहां से उसे डीडीयू अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस का कहना है कि शौकत के शरीर पर नुकीली चीज से 8 घाव के निशान मिले हैं.
Instagram पर एक रील से शुरू हुआ झगड़ा
मृतक की बहन ने मीडिया को बताया, 'शौकत एक फैक्ट्री में काम करता था. रविवार को उसकी छुट्टी थी वह किसी काम से बाहर गया. सोहन लाल ने अपने साथियों के साथ मेरे भाई को मार्केट से किडनैप किया और उसे एक फ्लैट में ले जाकर घायल किया. हमें जब वह मिला तो अचेत हालत में था. हमें लोगों से पता चला है कि उसने सोहन लाल के खिलाफ एक इंस्टाग्राम रील बनाया था. इसी रील की वजह से शौकत से सोहन लाल नाराज था.'
मुख्य आरोपी फरार, पुलिस ने दर्ज की FIR
द्वारका डिस्ट्रिक्ट डीजीपी ने कहा कि हमने FIR दर्ज कर ली है. आरोपी सोहन लाल पर कुछ और मामले भी दर्ज हैं. फिलहाल वह फरार है.
- Log in to post comments