डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के दोबारा मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के करीब सवा महीने बाद रविवार की शाम भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 16 अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया गया है. इसके साथ ही राजस्‍व परिषद के अध्यक्ष, कृषि उत्पादन आयुक्‍त (एपीसी) अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त जैसे पदों पर नई तैनाती के साथ ही अन्य कई महत्वपूर्ण दायित्वों में बदलाव किया गया है.

उत्तर प्रदेश के नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, मनोज कुमार सिंह को एपीसी, संजीव मित्तल को राजस्‍व परिषद का अध्यक्ष तथा अरविंद कुमार को अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त के पद पर तैनात किया गया है. अपर मुख्‍य सचिव राज्य कर विभाग एवं अध्यक्ष राज्य सतर्कता आयोग एवं प्रशासनाधिकरण संजीव मित्तल को राजस्‍व परिषद का अध्यक्ष बनाया गया है. मित्तल के पास अध्यक्ष राज्य सतर्कता आयोग एवं प्रशासनाधिकरण का अतिरिक्त प्रभार रहेगा.

पढ़ें- Eid-ul-Fitr: नहीं हुआ ईद के चांद का दीदार, सोमवार को आखिरी रोज़ा, मंगलवार को ईद

अपर मुख्‍य सचिव, ग्राम्‍य विकास, पंचायत राज तथा राजस्‍व विभाग मनोज कुमार सिंह को कृषि उत्पादन आयुक्त के पद पर तैनात किया गया है. मनोज कुमार सिंह के पास पूर्ववर्ती दायित्‍व भी बने रहेंगे. अपर मुख्‍य सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास अरविंद कुमार को मूल रूप से अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त के पद पर तैनात किया गया है और उनके पास अपर मुख्‍य सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास, आईटी एवं इलेक्‍ट्रानिक्‍स, तथा NRI विभाग का अतिरिक्त प्रभार भी रहेगा.

पढ़ें- Crime News: शर्मनाक! दिल्ली में 6 महीने की बच्ची और उसकी बहन से रेप

ग्रेटर नोएडा के मुख्‍य कार्यपालक अधिकारी नरेंद्र भूषण को प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग के पद पर तैनाती दी गई है. अब तक प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग का दायित्व संभाल रहे नितिन रमेश गोकर्ण को वर्तमान पद से स्थानांतरित कर प्रमुख सचिव आवास एवं शहरी नियोजन विभाग के पद पर तैनात किया गया है.

पढ़ें- Hanuman Chalisa: MNS के ‘हनुमान चालीसा’ कार्यक्रम को लेकर VHP का बड़ा ऐलान

प्रमुख सचिव शहरी एवं आवास तथा बेसिक शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव दीपक कुमार को आवास एवं शहरी नियोजन विभाग के प्रभार से हटाते हुए उन्‍हें मूल रूप से बेसिक शिक्षा विभाग का दायित्व सौंपा गया है. प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा सुभाष चंद्र शर्मा को वर्तमान पद से स्थानांतरित करते हुए उन्‍हें प्राविधिक शिक्षा एवं व्यावसायिक शिक्षा के साथ ही कौशल विकास विभाग का दायित्व सौंपा गया है.

पढ़ें- Uttar Pradesh में कांग्रेस बना रही बड़ा प्लान! BJP से ज्यादा SP-BSP को होगा नुकसान 

इसके अलावा प्रमुख सचिव दुग्ध विकास सुधीर गर्ग को स्थानांतरित कर उन्‍हें प्रमुख सचिव राजस्‍व विभाग, अपर मुख्‍य सचिव नगर विकास एवं नगरीय रोजगार डॉक्टर रजनीश दुबे को स्थानांतरित कर उन्‍हें अपर मुख्‍य सचिव दुग्ध विकास, मत्स्य, पशुधन तथा समन्वय विभाग का दायित्व दिया गया है.

व्यावसायिक शिक्षा एवं प्राविधिक शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव अमृत अभिजात को वर्तमान पद से स्थानांतरित कर प्रमुख सचिव नगर विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम विभाग में भेजा गया है. प्रमुख सचिव परिवहन राजेश कुमार सिंह को स्थानांतरित कर प्रमुख सचिव उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्‍करण विभाग में भेजा गया है.

महानिदेशक उत्तर प्रदेश प्रशासन एवं प्रबंधन अकादमी लखनऊ तथा महानिदेशक दीनदयाल उपाध्याय राज्य ग्राम्य विकास संस्थान, लखनऊ के पद पर तैनात एल वेंकटेश्वर लू को प्रमुख सचिव परिवहन बनाया गया है. सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास नीना शर्मा को निदेशक उत्तर प्रदेश प्रशासन एवं प्रबंधन अकादमी, लखनऊ के पद पर तैनात किया गया है.

अध्यक्ष उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड एम देवराज को वर्तमान पद के साथ प्रमुख सचिव ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. अपर मुख्‍य सचिव वित्त विभाग एवं वित्त आयुक्त एस राधा चौहान से अपर मुख्‍य सचिव महिला कल्‍याण तथा बाल विकास एवं पुष्टाहार का अतिरिक्त प्रभार हटा लिया गया है. मेरठ मंडल के आयुक्त सुरेंद्र सिंह को वर्तमान पद के साथ ही मुख्‍य कार्यपालक अधिकारी, ग्रेटर नोएडा के पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Url Title
16 IAS transferred in Uttar Pradesh
Short Title
Uttar Pradesh: योगी सरकार ने किए 16 IAS अधिकारियों के ट्रांसफर, ये रही पूरी लिस्
Article Type
Language
Hindi
Tags Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Photo Credit: Zee News
Caption

Cm योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)

Date updated
Date published