डीएनए हिंदी: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में कोविड प्रोटोकॉल नहीं मानने की वजह से पार्टी के 10 नेताओं पर केस दर्ज किया गया है. एक कार्यकारी मजिस्ट्रेट ने पुलिस को यह निर्देश दिया है. केस दर्ज होने पर पार्टी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने कहा कि यह निशाना बनाने जैसा है.
मुफ्ती मोहम्मद सईद की याद में था कार्यक्रम
बता दें कि पार्टी के संस्थापक मुफ्ती मोहम्मद सईद की पुण्यतिथि पर कार्यक्रम आयोजित किया गया था. प्रशासन का आरोप है कि इस आयोजन में कथित तौर पर कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया गया है.
पढ़ें: मुंबई-दिल्ली में Covid के 20-20 हजार से ज्यादा मामले, महाराष्ट्र ने लगाए नए प्रतिबंध
महबूबा ने कहा, निशाना बनाया गया है
इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए पीडीपी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने कहा कि ऐसा लग रहा है कि कोविड प्रोटोकॉल सिर्फ हमारी पार्टी पर लागू होते हैं. ये प्रोटोकॉल बीजेपी पर लागू नहीं होते हैं जिसने शुक्रवार को कश्मीर में विरोध प्रदर्शन किया था. उन्होंने यहर भी कहा कि ऐसा लग रहे है कि ये नियम सिर्फ पीडीपी के लिए हैं.
Covid 19 restrictions apply only to PDP. Not to BJP’s protest in Kashmir yesterday, PMs rally in Punjab or the mass poojas attended by hundreds of people to pray for his safety. Talks volumes about J&K admin’s brazen bias against my party. https://t.co/AnvL0riCMD
— Mehbooba Mufti (@MehboobaMufti) January 8, 2022
पढ़ें: अगले महीने Peak पर होगी Omicron Wave, हर दिन आएंगे पांच लाख केस
बिजबेहरा तहसील में हुई घटना
अधिकारियों ने कहा कि बिजबेहरा तहसील के कार्यकारी मजिस्ट्रेट ने शुक्रवार को सईद की कब्रगाह में एक रैली के दौरान कोविड प्रोटोकॉल के उल्लंघन के लिए पीडीपी के 10 नेताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए संबंधित पुलिस थाने के प्रभारी को निर्देश जारी किए है.
- Log in to post comments