डीएनए हिंदीः देश के दो शहर अंतर्राष्ट्रीय स्तर के हाईवे से जुड़ने वाले हैं. इन हाईवे पर यात्रियों को ना सिर्फ कई सुविधाएं बल्कि इनके बीच की दूरी भी कई घंटों से कम कम होकर 75 मिनट की हो जाएगी. केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को कहा कि यात्रियों की मांग है कि दशहरा उत्सव से पहले मैसूर-बेंगलुरु विस्तारित राजमार्ग को खुला घोषित किया जाए.
यह भी पढ़ेंः दुनिया का सबसे अधिक Noise Pollution वाला शहर बना मुरादाबाद, विशेषज्ञों ने आंकड़ों पर उठाए सवाल
10 लेन का बन रहा हाईवे
इस हाईवे को 10 लेन का बनाया जा रहा है. अक्टूबर तक काम को पूरा कर लिया जाएगा. गडकरी ने ट्वीट्स कर खुद इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग 275 का बेंगलुरु-निदाघट्टा-मैसूर खंड 117 किमी. लंबा है और इसे 8,350 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है. उन्होंने कहा कि इससे पहले यात्रा में जो समय 3 घंटे का समय लगता था, वह घटकर मात्र 75 मिनट हो जाएगा.
यह भी पढ़ेंः Railway ने आज रद्द की 221 ट्रेनें, 19 को किया गया डायवर्ट, कहीं आपका भी रिजर्वेशन तो नहीं?
8 किमी लंबा होगा एलिवेटेड कॉरिडोर
गडकरी ने बताया कि इस अत्याधुनिक परियोजना में 8 किमी लंबा एलिवेटेड कॉरिडोर, 9 प्रमुख पुल, 42 छोटे पुल, 64 अंडरपास, 11 ओवरपास, 4 आरओबी और 5 बाईपास जैसी कई संरचनाएं हैं. जो यातायात की भीड़ को कम करेंगी और प्रदूषण को काफी कम करेंगी. 2018 में इस प्रोजेक्ट का काम शुरू किया गया था.
- Log in to post comments
इन शहरों को जोड़ेगा 10 लेन का Expressway, अक्टूबर तक काम हो जाएगा पूरा