कोविड की दूसरी लहर से लेकर Olympics 2021 में भारत का ऐतिहासिक प्रदर्शन... यह साल अपने साथ कई यादगार, तो कई दर्द भरे लम्हें लेकर आया. यह साल इस लिहाज से भी खास है कि इस साल कई बड़े बदलाव हुए जिनका असर हमारी रोजमर्रा की जिंदगी पर दिखने लगा है. वर्क फ्रॉम होम या बच्चों का स्कूल जाना, इस साल भारतीयों की सोच और नजरिये में भी बड़े बदलाव आए.
Slide Photos
Image
Caption
Forbes के आंकड़ों की मानें, तो इस साल ऑनलाइन शॉपिंग पर छोटे शहरों ने जमकर पैसा लुटाया. 2 साल पहले तक ऑनलाइन शॉपिंग में छोटे शहरों का हिस्सा 30% था. अब यह बढ़कर 50% हो गया.
Image
Caption
भारत में 2021 में लोगों की बचत GDP का 13% रही. क्वार्टज और इंवेस्टीपीडिया की मानें तो इस साल पिछले 2 साल की तुलना में भारतीयों ने 2% ज्यादा बचत की है.
Image
Caption
वहीं सबसे ज्यादा कोरोना मामलों से घिरे महाराष्ट्र और इसके मुंबई में कोरोना मामलों के कम होने की उम्मीद जताई जा रही है. हाल ही में बीएमसी कमिश्नर ने कहा कि वहां 27 जनवरी से स्कूल खोले जा सकते हैं, क्योंकि अब मामलों में कमी आ रही है.
Image
Caption
यदि आप अपना बिजनेस करते हैं तब भी ITR भरना बेहद जरूरी है. बिजनेस के दौरान आपको कई बार सरकारी विभागों से कांट्रेक्ट लेना होता है या किसी अन्य वजह से सरकारी विभागों में आवेदन देना होता है. इसके लिए भी ITR सर्टिफिकेट की मांग की जाती है.
Image
Caption
फोर्ब्स और माइक्रोसाफ्ट के डेटा के अनुसार, 74% भारतीयों को पसंद है हाइब्रिड मॉडल. इसका मतलब है कि लोग कुछ दिन घर से और कुछ दिन ऑफिस से काम करने का मिला-जुला मॉडल पसंद करते हैं.
Image
Caption
कर्मचारियों को खास सुविधाएं देने से कंपनी की परफॉर्मेंस भी काफी अच्छी हो गई. इसके साथ ही उनके और कर्मचारियों के बीच परिवार के सदस्यों की तरह संबंध बन गए. कंपनी के कर्मचारी उन्हें अपना बड़ा भाई मानते हैं.
Image
Caption
कोरोना काल ने लोगों को अचानक ही अपनों का महत्व समझा दिया. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, 84% लोगों ने मेट्रो सिटी छोड़ी, लेकिन शहर में ही रहे. 7.5% लोगों ने शहर छोड़ा, पर अपने राज्य में रहे. 6% लोगों ने मेट्रो सिटी छोड़ी और छोटे शहरों की ओर लौट गए.