Skip to main content

User account menu

  • Log in

Bengaluru Floods: पानी में डूब गई है आपकी कार? ये तरीके अपनाएं वरना हो जाएगा बड़ा नुकसान

Primary tabs

  • View(active tab)
  • View Live site

Breadcrumb

  1. Home
  2. भारत
Submitted by Nilesh Mishra on Tue, 09/06/2022 - 16:58

बेंगलुरू में भारी बारिश और जलभराव की वजह से आम लोग बेहाल हैं. हालात ऐसे हैं कि कई रेजिडेंशियल सोसाइटी की पार्किंग के साथ-साथ सड़कों पर पानी भर गया है. ऐसे में सबसे बड़ा खतरा पार्किंग में खड़ी या रोड पर चल रही गाड़ियों को है. कार और बाइक का साइलेंसर काफी नीचे होने की वजह से उसमें पानी चला जाना बेहद आम समस्या है. पानी में डूबी कार या बाइक को बेहद सावधानी से संभालना होता है वरना इससे इंजन को भारी नुकसान हो सकता है. इससे आपके अच्छे-खासे पैसे भी खर्च हो जाएंगे और इंजन दोबारा कभी भी पहले जैसा नहीं हो पाएगा. आइए जानते हैं कि किन तरीकों से आप अपनी गाड़ी को सुरक्षित रख सकते हैं.

Slide Photos
Image
सबसे पहले तो जलभराव से दूर रहें
Caption

अगर आपके ऑफिस या घर के रास्ते में कहीं पर भी जलभराव होता है तो कोशिश करें कि आप दूसरा रास्ता ले लें. इसके अलावा, अगर आपकी सोसायटी या कॉलोनी में जलभराव होने की आशंका है तो कुछ दिन के लिए अपनी कार को किसी सार्वजनिक पार्किंग या मल्टी लेवल पार्किंग में छोड़ दें. इससे आप ऐसी किसी भी आशंका से बच जाएंगे और आपकी कार पूरी तरह से सुरक्षित रहेगी.
 

Image
अचानक जलभराव में फंसें तो क्या करें?
Caption

अगर कभी ऐसा हो कि अचानक आप जलभराव वाले रास्ते पर फंस जाएं तो ध्यान रखें कि किसी भी हाल में गाड़ी का इंजन बंद न होने पाए. अगर एक-डेढ़ पानी ही है तो एक्सीलेटर दबाकर रखें और इंजन की रेस को कम न होने दें और चलते रहें. कोशिश करें कि कहीं पर भी अचानक ब्रेक न लगानी पड़े वरना आपका इंजन बंद हो जाएगा और उसमें पानी जाने का खतरा बढ़ जाएगा.

Image
बंद हो जाए कार तो न करें रीस्टार्ट
Caption

भरे पानी के बीच में कार बंद हो जाने पर सबसे बड़ी गलती है उसको रीस्टार्ट करने की कोशिश करना. जलभराव के बीच कार बंद होने पर कुछ ही समय में कई हिस्सों में पानी भर जाता है. कई हिस्सों पर बाहर से पानी का दबाव होता है. ऐसे में कार को स्टार्ट करने की कोशिश करना नुकसानदायक हो सकता है. कार को पानी से बाहर ले जाने की कोशिश करें. इसके लिए किसी गाड़ी से अपनी कार को टो करवा लें या कम दूरी हो तो धक्का लगवाकर कार को पानी से बाहर कर लें.

Image
अच्छे से करें कार की जांच
Caption

कार को पानी से बाहर लाने के बाद सबसे पहले तो उसकी अच्छे से जांच करें. कार को ढलान पर खड़ी कर दें जिससे अगर कहीं पानी रुका हो तो वह भी बाहर निकल जाए. कोशिश करें कि कार को किसी ड्रायर या वैक्यम क्लीनर का इस्तेमाल करके सुखा लें. सुरक्षित जगह हो तो कुछ देर के लिए कार के सभी दरवाजे और बोनट खोलकर उसे धूप में खड़ी कर दें.

Image
ऑयल और इलेक्ट्रिक पार्ट्स को करें चेक
Caption

गाड़ी सूख जाने के बाद इंजन ऑइल, ब्रेक ऑइल और फ्यूल टैंक को चेक करें कि उसमें पानी तो नहीं गया है. इसके अलावा, कार के इलेक्ट्रिक पार्ट्स और वायरिंग को भी अच्छे से चेक कर लें कि उन्हें कहीं कोई नुकसान तो नहीं पहुंचा है. इलेक्ट्रिक पार्ट्स खराब होने पर शॉर्ट सर्किट होने के चांस बढ़ जाते हैं इसलिए गाड़ी स्टार्ट करने से पहले ही इन्हें ठीक करवा लें.

Image
मैकेनिक की लें मदद
Caption

अगर आपकी कार ज्यादा देर तक पानी में रही हो या पूरी तरह से पानी में डूब चुकी हो तो गाड़ी को अच्छे से सुखाने के बाद कार को स्टार्ट किए बिना ही मैकेनिक की मदद लें. देर तक पानी में डूबे रहने की वजह से इस बात की पूरी संभावना है कि एयर इनटेक के रास्ते से आपकी कार के इंजन में पानी चला गया हो. इससे कार के पिस्टन और अन्य हिस्सों को नुकसान पहुंच सकता है. इसलिए बेहतर होगा कि मैकेनिक की मदद लें.

Short Title
Bengaluru Floods: पानी में डूब गई है आपकी कार? ये तरीके अपनाएं वरना हो जाएगा बड़
Section Hindi
भारत
लेटेस्ट न्यूज
Tags Hindi
bengaluru floods
CAR SAFETY
car tips
auto tips
floods
Url Title
what to do when car submerged in water bengaluru floods impact
Embargo
Off
Page views
1
Created by
Nilesh Mishra
Updated by
Nilesh Mishra
Published by
Nilesh Mishra
Language
Hindi
Thumbnail Image
बेंगलुरु बाढ़
Date published
Tue, 09/06/2022 - 16:58
Date updated
Tue, 09/06/2022 - 16:58
Home Title

Bengaluru Floods: पानी में डूब गई है आपकी कार? ये तरीके अपनाएं वरना हो जाएगा बड़ा नुकसान