हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड मेंभारी बा रिश ने तबाही मचाई हुई है. रविवार को भी इन दोनों प्रदेशों के अलावा कई अन्य राज्यों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की गई है. बता दें कि अब तक बारिश से हुई इस तबाही में 31 लोगों की मौत हो चुकी हैं. इनमें 22 लोग सिर्फ हिमाचल प्रदेश से हैं. पर्यटकों के साथ ही स्थानीय निवासियों को भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. जानिए आज के मौसम का हाल
Slide Photos
Image
Caption
हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार से भारी बारिश जारी है. इसकी वजह से कई जगह बाढ़ की स्थिति है और भूस्खलन की घटनाएं भी हुई हैं. IMD ने प्रदेश में अगले 12 घंटों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.लोगों को नदी और झरनों के पास ना जाने की हिदायत दी गई है. 25 अगस्त तक प्रदेश के आबदा प्रबंधन विभाग ने भूस्खलन की चेतावनी भी दी है.
Image
Caption
भारतीय मौसम विभाग ने उत्तराखंड में भी 21-22 जुलाई को भारी बारिश की आशंका जताई है. इसे लेकर रेड अलर्ट भी जारी किया गया है. IMD के मुताबिक देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, हरिद्वार में 21-22 जुलाई को तेज बारिश हो सकती है.
Image
Caption
पूर्वी भारत में भी भारी बारिश ने तबाही मचाई हुई है.ओडिशा की महानदी में बाढ़ की वजह से वहां भी जनजीवन अस्त-व्यस्त है. आज सुबह ही महानदी में तेज धारा के कारण आई बाढ़ की वजह से लगभग 70 यात्रियों को ले जा रही नाव पानी में बह गई. यहां रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
Image
Caption
शुक्रवार से शुरू हुईं तेज हवाएं और भारी बारिश झारखंड में भी मुसीबत पैदा कर रही हैं. यहां बिजली की भी समस्या पैदा हो गई है. वहीं पानी भरने से जगह-जगह जनजीवन भी असुविधापूर्ण हो गया है.
Image
Caption
भारतीय मौसम विभाग ने पश्चिमी मध्यप्रदेश और राजस्थान में भी 22 अगस्त तक भारी बारिश की चेतावनी दी है.
Image
Caption
मौसम विभाग के अनुसार बिहार में आज और अगले 5 दिन अच्छी बारिश होने के आसार हैं. झारखंड में भी 11 से 13 सितंबर के बीच भारी बारिश का अनुमान जताया गया है.
Image
Caption
यूपी के प्रयागराज में भी गंगा और यमुना उफान पर हैं. यहां बाढ़ अब मुसीबत बनती जा रही है. बाढ़ का पानी अब रिहायशी इलाकों में भी घुसने लगा है.फिलहाल यहां गंगा के जलस्तर पर नजर रखी जा रही है.