उत्तर भारत में लू (Heatwave) का कहर जारी है. कई जगहों पर पारा 46 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है. तेज झुलसाने वाली हवाओं की वजह से लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकलने में परहेज कर रहे हैं. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक आने वाले दिनों में भी गर्मी का असर जारी रहेगा.
Slide Photos
Image
Caption
उत्तर प्रदेश के बांदा में 47.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है. यूपी में बिजली कटौती के बाद भीषण गर्मी से लोग बेहाल हैं. राज्य के कई हिस्सों में लोग लू से परेशान हैं.
Image
Caption
कई जगहों पर पारा 46 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है. उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद, झांसी और लखनऊ में अप्रैल में अब तक इतनी भीषण गर्मी नहीं पड़ी थी. इलाहाबाद में 46.8 डिग्री सेल्सियस, झांसी में 46.2 डिग्री सेल्सियस और लखनऊ में 45.1 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है. हरियाणा के गुरुग्राम और मध्य प्रदेश के सतना में भी गर्मी ने रिकार्ड तोड़ा है. जहां गुरुग्राम में 45.9 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा वहीं सतना में 45.3 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.
Image
Caption
दिल्ली के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ऑब्जरवेट्री में अधिकतम तापमान 46.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. राजस्थान के गंगानगर में 46.4 डिग्री सेल्सियस, मध्य प्रदेश के नौगांव में 46.2 डिग्री सेल्सियस और महाराष्ट्र के चंद्रपुर में 46.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राष्ट्रीय राजधानी के बेस स्टेशन दिल्ली के सफदरजंग ऑब्जरवेट्री ने लगातार दूसरे दिन अधिकतम तापमान 43.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया.
Image
Caption
एक तरफ जहां लोग लू और हीटवेव की मार झेल रहे हैं वहीं दूसरी तरफ बिजली की भी किल्लत हो गई है. कई राज्यों में बिजली आपूर्ति बाधित हो रही है. देश एक बार फिर कोयला संकट से जूझ रहा है.
Image
Caption
उत्तर भारत में 2 मई तक और पूर्वी भारत में 30 अप्रैल तक भीषण गर्मी पड़ेगी. हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, यूपी, राजस्थान, मध्य प्रदेश, झारखंड और महाराष्ट्र के विदर्भ इलाके में ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है. शनिवार को इन जगहों पर गर्मी और ज्यादा पड़ने वाली है.