देश के कई राज्यों में लगातार पड़ रही कड़ाके की ठंड अभी और कुछ दिन जारी रह सकती है. अगले दो दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत में और अगले तीन दिनों के दौरान मध्य और आसपास के पूर्वी भारत में शीत लहर जारी रहेगी. अगले दो दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में तेज सर्द हवाएं चलेंगी.
Slide Photos
Image
Caption
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने गुरुवार को पूर्वानुमान जारी किया है. कई राज्यों में बारिश भी होगी. मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) और मध्य क्षोभमंडल (Middle Tropospheric) की वजह से ऐसी ही स्थितियां जारी रहेंगी.
Image
Caption
29 जनवरी से ताजा पश्चिमी विक्षोभ के असर की वजह से 29-31 जनवरी तक जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir), लद्दाख (Ladakh), गिलगित (Gilgit), बाल्टिस्तान (Baltistan) और मुजफ्फराबाद (Muzaffarabad) में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है.
Image
Caption
अगले दो दिनों में असम, मेघालय, नागालैंड, उत्तराखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश में धुंध छाई रहेगी. 31 जनवरी के बाद इसमें राहत की उम्मीद है.
Image
Caption
अगले तीन दिनों तक उत्तर पश्चिम भारत के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण बदलाव की संभावना नहीं दिख रही है. उसके बाद धीरे-धीरे 2-3 डिग्री सेल्सियस तापमान में बदलाव देखने को मिल सकता है. अगले दो दिनों के दौरान पूर्वी भारत में न्यूनतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है.
Image
Caption
अगले 2-3 दिनों के दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, विदर्भ, बिहार और छत्तीसगढ़ के अलग-अलग हिस्सों में और 28 से 30 जनवरी के दौरान ओडिशा में शीत लहर की स्थिति होने की संभावना है.
Image
Caption
अगले 24 घंटों के दौरान मध्य प्रदेश में अलग-अलग इलाकों में शीत लहर से गंभीर शीत लहर की स्थिति और बाद के चार दिनों के दौरान अलग-अलग इलाकों में शीत लहर की संभावना है. अगले 24 घंटों के दौरान मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में और भीषण ठंड पड़ सकती है. उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में शुक्रवार को एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है और इसके बाद शुष्क मौसम रहेगा.