उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में कई जिले में आफत की बारिश हुई है. उत्तरकाशी में कई जगह बादल फटा है. उत्तरकाशी जिले में पुरोला, बड़कोट, धौंतरी समेत कई स्थानों पर अतिवृष्टि और बादल फटने की घटनाएं हुईं जिनमें सड़क, पुलिया, खेत-खलियान, मकान और दुकानों को काफी नुकसान पहुंचा है. इनमें फिलहाल जनहानि की सूचना नहीं है.
Slide Photos
Image
Caption
उत्तरकाशी में शुक्रवार देर रात बादल फटे हैं. भारी बारिश की वजह से प्रशासन को अलर्ट मोड पर आ गया. खबर मिली कि कुछ जगहों पर मकान गिरे हैं. प्रशासनिक अधिकारी ने कंट्रोल में सारे जिले के बारे में जानकारी ली.
Image
Caption
शुक्रवार रात करीब ढाई-तीन बजे बादल फटने और अतिवृष्टि होने की सूचना मिलने पर उत्तरकाशी के जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने जिला आपदा नियंत्रण कक्ष से इस संबंध में जानकारी जुटाई. उन्होंने जनप्रतिनिधियों से भी सम्पर्क साधा और अतिवृष्टि से प्रभावित लोगों के बारे में तथा क्षेत्र में हुए नुकसान की जानकारी ली .
Image
Caption
जिलाधिकारी ने घटना स्थलों पर मौजूद सभी उप जिलाधिकारियों से राहत कार्यों की गति को निरंतर तेज बनाये रखने और प्रभावितों को आज ही सहायता राशि वितरित करने के निर्देश दिए हैं. बड़कोट तहसील के गंगनानी में भूस्खलन का मलबा आने के कारण एक पर्यटक रिजॉर्ट के कुछ कॉटेज क्षतिग्रस्त हुए हैं.
Image
Caption
पुरोला के छाड़ा खड्ड में भी बादल फटने और भूस्खलन की घटनाएं हुईं. शनिवार सुबह प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया . यहां सड़क पर खड़े वाहन भी मलबे में दब गए हैं. धौंतरी गांव के निकट भू-धंसाव हुआ है.
Image
Caption
भारी वर्षा के बीच पूरे क्षेत्र में बिजली आपूर्ति ठप है. इसके साथ ही बड़कोट और गंगनानी के बीच कई स्थानों पर यमुनोत्री नेशनल हाईवे ब्लॉक है. आलवेदर रोड निर्माण में लगी कंपनी मार्ग को यातायात के लिए खोलने के कार्य में जुटी हुई है.
Image
Caption
गंगनानी में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय के परिसर में भी मलबा घुसा जिससे वहां रह रहीं छात्राएं काफी घबरा गईं . हालांकि, विद्यालय की सभी छात्राएं सुरक्षित हैं. विद्यालय की वार्डन सरोजनी ने कहा कि रात में बहुत अधिक वर्षा हुई जिससे परिसर में पानी और मलबा भर गया . उन्होंने कहा कि राज्य आपदा प्रतिवादन बल के जवान विद्यालय पहुंचे और उन्होंने स्थिति को काबू में किया. (इनपुट: PTI)