कानपुर (kanpur Violence) में भड़की हिंसा के बाद पुलिस प्रशासन एक्टिव मोड में आ गया है. हिंसा में शामिल कुल 36 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने अलग-अलग कुल 3 एफआईआर (FIR) दर्ज की गई है.
Slide Photos
Image
Caption
हिंसाग्रस्त इलाके में पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है. चप्पे-चप्पे पर अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है. हिंसा वाली जगह पर पुलिस पेट्रोलिंग कर रही है. यतीम खाना और परेड क्रॉसरोड इलाके में पुलिस लगातार गश्त कर रही है.
Image
Caption
कानपुर के पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा ने कहा, '36 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वीडियो के अधार पर ज्यादा से ज्यादा लोगों की पहचान की जा रही है.'
Image
Caption
पुलिस कमिश्नर ने कहा है कि दोषियों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा. जो भी घटना में शामिल होगा उसकी संपत्ति जब्त की जाएगी और उसे ध्वस्त कर दिया जाएगा.
Image
Caption
पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ कथित 'अपमानजनक' टिप्पणियों के विरोध में शुक्रवार को हिंसा भड़क गई थी. कानपुर नगर में जुमे की नमाज के बाद दुकानें बंद कराने की कोशिश के दौरान दो समुदायों के बीच हिंसा भड़क गई. दोनों गुटों ने एक-दूसरे पर पथराव किया और बम फेंका. हिंसा के बाद पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है.
Image
Caption
सीएम योगी ने निर्देश दिया है कि प्रदेश में कायम अमन-चैन के माहौल को खराब करने की जो भी कोशिश करे उसके खिलाफ कड़े से कड़े एक्शन लिए जाएं. सीएम योगी ने ध्वस्तीकरण का भी आदेश दिया है. अब पुलिस उपद्रवियों की तलाश में जुट गई है.