आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने बीते दिनों राज्य की पिछली सरकार YSRCP पर आरोप लगाया था कि तिरुपति मंदिर के प्रसाद में जानवरों की चर्बी का इस्तेमाल किया जा रहा है. इस बयान के बाद देशभर में आक्रोश देखने को मिला. हालांकि, YSRCP पार्टी ने इन आरोपों को खारिज कर दिया है. मंदिर में जानवरों की चर्बी का मामला कैसे शुरू हुआ आइए सिलसिलेवार तरीके से जानते हैं.
Slide Photos
Image
Caption
तिरुपति लड्डू विवाद बुधवार यानी 18 सितंबर से शुरू हुआ. राज्य के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने पिछली YSRCP सरकार पर आरोप लगाया कि उनके पहले जगन मोहन रेड्डी के नेतृत्व वाली सरकार ने तिरुपति मंदिर के प्रसाद में घटिया सामग्री और जानवरों की चर्बी के इस्तेमाल की अनुमति दी थी.
Image
Caption
गुरुवार को तेलुगु देशम पार्टी (TDP) ने NDDB द्वारा संचालित लैब रिपोर्ट जारी की, जिसमें कथित तौर पर तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (TTD) द्वारा भेजे गए घी के नमूनों में जानवरों की चर्बी की मौजूदगी की पुष्टि की गई. TTD तिरुपति वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर का प्रबंधन करती है. लैब रिपोर्ट में फिश ऑयल, बीफ टैलो (गाय और भैंस का मांस), लार्ड (सुअर के मांस तैयार फैट) की पुष्टि हुई.
Image
Caption
शुक्रवार को टीटीडी की कार्यकारी अधिकारी जे श्यामला राव ने कहा कि लैब परीक्षणों में चुने गए नमूनों में जानवरों की चर्बी और 'लार्ड' की की मौजूदगी का पता चला है और बोर्ड उस ठेकेदार को ब्लैकलिस्ट करने की प्रक्रिया में है जिसने 'मिलावटी' घी की आपूर्ति की थी. शनिवार को प्रमुख भारतीय डेयरी ब्रांड अमूल ने खुद पर लगने वाले आरोपों पर स्पष्टीकरण जारी किया, जिसमें कंपनी ने तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) को घी की आपूर्ति में किसी भी तरह की संलिप्तता से इनकार किया है.
Image
Caption
जगन मोहन रेड्डी की सरकार ने पिछले साल जुलाई 2023 में घी की सप्लाई का ठेका 5 कंपनियों को दिया था. जिन पांच कंपनियों को ठेका मिला उनमें से एक तमिलनाडु की कंपनी को इस साल मई में घी की सप्लाई के लिए नया टेंडर मिला. इस कंपनी ने 10 टैंकर्स में घी की सप्लाई की. इनमें से 6 टैंकर का इस्तेमाल हो चुका था.
Image
Caption
जब आंध्र प्रदेश में जगन मोहन रेड्डी की जगह चंद्रबाबू नायडू की सरकार आई और लड्डु की गुणवत्ता को लेकर शिकायत की गई तो सरकार ने दो टैंकर घी इस्तेमाल होने से रोक दिया. इस घी का सैंपल लैब में जांच के लिए भेजा गया, जिसमें बीफ टैलो और लार्ड जैसी जानवरों की चर्बी की बात सामने आई है. एसएमएस लैब सर्विस की रिपोर्ट इसी साल जून महीने की है.
Image
Caption
पूर्व सीएम जगन मोहन रेड्डी ने ना सिर्फ आरोपों को खारिज किया है बल्कि उनकी पार्टी YSR कांग्रेस ने आंध्र प्रदेश कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. जगन मोहन रेड्डी ने सीएम चंद्रबाबू नायडू के आरोपों की जांच के लिए एक न्यायिक कमेटी गठित करने की मांग की है. कोर्ट इस पर 25 सितंबर को सुनवाई करेगा
Image
Caption
तिरुपति बालाजी मंदिर में प्रसाद के रूप में मिलने वाले लड्डू में जानवरों की चर्बी वाली खबर के बाद से वाराणसी से लेकर अयोध्या तक के साधु संत क्रोध में हैं.
Image
Caption
आंध्र प्रदेश के उप मुख्यमंत्री पवन कल्याण ने तिरुपति के श्री वेंकटेश्वर मंदिर के लड्डू में इस्तेमाल की गई अपवित्र सामग्री पर नाराजगी जताई है. कल्याण ने शुक्रवार को कहा कि अब समय आ गया है कि पूरे भारत में मंदिरों से जुड़े सभी मुद्दों पर विचार करने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर अविलंब ‘सनातन धर्म रक्षण बोर्ड’ का गठन किया जाए.
Image
Caption
तिरुपति मंदिर में श्रद्धालुओं को प्रसाद के रूप में दिए जाने वाले लड्डू में प्रयुक्त कच्चे माल को लेकर चल रहा विवाद शुक्रवार को उस समय भड़क गया जब केंद्र ने सामग्री पर रिपोर्ट मांगी और आंध्र प्रदेश सरकार ने संवेदनशील धार्मिक मुद्दे को लेकर पूर्ववर्ती प्रशासन पर निशाना साधा.
Image
Caption
तिरुमाला तिरूपति देवस्थानम (TTD) ने 12 मार्च 2024 को घी की खरीद का टेंडर निकाला था, जिसमें 8 मई को टेंडर फाइनल हुआ, जिसके बाद तमिलनाडु की एआर डेयरी को ये आर्डर मिला, क्योंकि इस कंपनी 319 रुपए किलो गाय का शुद्ध घी का प्राइस कोट किया था. चंद्रबाबू नायडू सरकार ने ये भी सवाल उठाया कि कंपनी इतने सस्ते दामों में घी क्यों बेच रही थी? पिछली सरकार पर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं.