गुरुवार का दिन हलचलों से भरा रहा. एक तरफ जहां राष्ट्रपति चुनाव की तारीखों का ऐलान किया गया तो वहीं दूसरी तरफ दिल्ली पुलिस ने भड़काऊ बयान देने वालों के खिलाफ FIR दर्ज की.इसके अलावा पीएम नरेंद्र मोदी ने जहां गुरुवार को बायो इकोनॉमी पर बात की तो वहीं दूसरी तरफ विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने महंगाई को लेकर सरकार पर निशाना साधा. आज ही मानसून को लेकर मौसम विभाग की तरफ से अच्छी खबर भी आई और शेयर बाजार ने भी गुड न्यूज दी. आइए आपको बताते हैं दिन की 5 बड़ी खबरें.
Slide Photos
Image
Caption
निर्वाचन आयोग ने गुरुवार को घोषणा की कि अगला राष्ट्रपति निर्वाचित करने के लिए चुनाव 18 जुलाई को होगा तथा मतगणना 21 जुलाई को होगी. इस चुनाव में सांसदों और विधायकों वाले निर्वाचक मंडल के 4,809 सदस्य मौजूदा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के उत्तराधिकारी का चुनाव करेंगे.
Image
Caption
दिल्ली पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रवक्ताओं नुपुर शर्मा और नवीन जिंदल, AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी, विवादित संत यती नरसिंहानंद और अन्य के खिलाफ सोशल मीडिया पर कथित तौर पर सार्वजनिक शांति भंग करने और लोगों को भड़काने वाले संदेश पोस्ट तथा साझा करने के लिए प्राथमिकियां दर्ज की हैं.
Image
Caption
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि देश के विकास को गति देने के लिए उनकी सरकार सभी क्षेत्रों को मजबूत बनाने में यकीन रखती है, जबकि पहले की सरकारों का रुख चुनिंदा क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करने और अन्य को नजरअंदाज करने का था. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने महंगाई को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी सरकार ने न तो देश से वफ़ादारी निभाई, न ही जनता से.
Image
Caption
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बृहस्पतिवार को बताया कि मानसून सामान्य गति से आगे बढ़ रहा है और अगले दो दिनों में इसके महाराष्ट्र पहुंचने की संभावना है। मौसम विज्ञान कार्यालय ने इसके साथ ही 10 और 11 जून को अरुणाचल प्रदेश में और अगले पांच दिनों तक असम व मेघालय में मूसलाधार बारिश (204.4 मिलीमीटर से अधिक) की चेतावनी दी है.
गौरतलब है कि देश में वार्षिक बारिश में 70 प्रतिशत बारिश मानसूनी हवाओं से होती है और इसे कृषि आधारित अर्थव्यवस्था के लिए जीवनरेखा माना जाता है. आईएमडी के वैज्ञानिक आर. के. जेनामणि ने बताया कि मानसून ने 29 मई को केरल तट पर दस्तक दी और 31 मई से सात जून के बीच दक्षिण एवं मध्य अरब सागर, पूरे केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में पहुंच गया था.
Image
Caption
वैश्विक स्तर पर कमजोरी के रुख के बावजूद रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में जबर्दस्त लिवाली से बृहस्पतिवार को स्थानीय शेयर बाजारों में पिछले चार कारोबारी सत्र से जारी गिरावट का सिलसिला थम गया. इसी के साथ सेंसेक्स 55,000 अंक के पार पंहुच गया. कारोबारियों के अनुसार, निवेशकों ने सूचना प्रौद्योगिकी, फार्मा और बैंकिंग शेयरों में हालिया बिकवाली के बाद वापसी की.
हालांकि, रुपये में गिरावट और लगातार विदेशी निवेशकों की निकासी ने बाजार की बढ़त को सीमित कर दिया. बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 427.79 अंक यानी 0.78 प्रतिशत चढ़कर 55,320.28 अंक पर पहुंच गया. कारोबार के दौरान यह 55,366.84 अंक के उच्चस्तर तक गया और इसने 54,507.41 अंक का निचला स्तर भी छुआ.
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 121.85 अंक यानी 0.74 प्रतिशत की बढ़त के साथ 16,478.10 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स की कंपनियों में डॉ रेड्डीज का शेयर सबसे अधिक तीन प्रतिशत चढ़ गया. रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारती एयरटेल, सन फार्मा, टेक महिंद्रा, कोटक महिंद्रा बैंक, विप्रो और इन्फोसिस के शेयर भी बढ़त के साथ बंद हुए.
Short Title
Top 5 News: राष्ट्रपति चुनाव से लेकर ओवैसी पर FIR तक, पढ़िए दिन की 5 बड़ी खबरें