डीएनए हिंदी: दुनिया की सबसे कठिन प्रतियोगी परीक्षा मानी जाने वाली भारत की यूपीएससी परीक्षा को पास कर हर साल कुछ लोग भारत के अहम अधिकारी बनते हैं. इन अधिकारियों का लाइफस्टाइल हमेशा ही ट्रेंड में रहता है. वहीं भारत में कुछ ऐसी आईएएस अधिकारी भी हैं जो कि अपनी खूबसूरती के कारण चर्चा में रहती है. इनकी तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होते हैं. इनके सोशल मीडिया अकाउंट्स पर लाखों लोग इन्हें फॉलो करते हैं और कई हसीन अधिकारियों के तो सोशल मीडिया फैन पेज तक बने हुए हैं. चलिए आज आपको बताते हैं कि आखिर भारत की टॉप मोस्ट महिला अधिकारी कौन कौन हैं.
Slide Photos
Image
Caption
वर्तमान में जैसलमेर कलेक्टर टीना डाबी की खबरें आए दिन सोशल मीडिया पर रहती है. 2015 में टीना डाबी ने यूपीएससी परीक्षा में टॉप किया था. वह तब से सोशल मीडिया पर अपनी सफलता के कारण सुर्खियां बटोर रही हैं. उनके पति प्रदीप गावंडे भी एक IAS अधिकारी हैं. टीना ने प्रदीप से दूसरी शादी की है, उनके पूर्व पति अतहर आमिर खान थे जो कि एक आईएएस अधिकारी थे.
Image
Caption
टीना डाबी की छोटी बहन रिया डाबी भी आईएएस हैं. वह राजस्थान कैडर में नियुक्त है. वह आईएएस टीना डाबी के नक्शेकदम पर चल रही हैं. रिया डाबी ने 2020 यूपीएससी की परीक्षा में 15वां स्थान हासिल किया और वह भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Image
Caption
ऐश्वर्या श्योराण ने अपने पहले ही प्रयास में यूपीएससी की परीक्षा पास कर ली थी. वह राजस्थान के चूरू जिले की रहने वाली है. उन्होंने यूपीएससी परीक्षा में सफल होने के लिए अपना मॉडलिंग करियर छोड़ दिया और अपने पहले प्रयास में 93वां स्थान हासिल किया था. 2014 में ऐश्वर्या ने क्लीन एंड क्लियर फेस फ्रेश के फाइनल में जगह बनाई और 2016 में फेमिना मिस इंडिया में तीसरे स्थान पर रहीं थी. वह भी देश की सबसे खूबसूरत आईएएस अधिकारियों में से एक हैं.
Image
Caption
आईएएस अधिकारी सृष्टि जयंत देशमुख ने भी अपने पहले प्रयास में यूपीएससी की परीक्षा में 5वीं रैंक प्राप्त की थी. वह UPSC CSE 2018 के लिए सर्वश्रेष्ठ महिला उम्मीदवार बन गईं. IAS सृष्टि जयंत देशमुख ने और IAS नागार्जुन गौड़ा से शादी की थी. दिलचस्प बात यह है कि दोनों एक ही कक्षा से है.
Image
Caption
अजमेर की रहने वाली परी बिश्नोई ने भी साल 2019 में यूपीएससी की परीक्षा में सफलता हासिल की थी. उनके इस परीक्षा में 30वीं रैंक आई थी. वह अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने परिवार के सदस्यों खासकर अपनी मां को देती हैं और आए दिन सोशल मीडिया पर उनके पर्सनल और प्रोफेशनल वीडियोज आए दिन वायरल होते हैं.