अभी पूरे देश में कोरोना संक्रमण के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं. संक्रमण की चपेट में दिग्गज राजनेता, एक्टर से लेकर मशहूर हस्तियां भी हैं. आज बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कोविड पॉजिटिव होने की सूचना दी है. देखें, इस लिस्ट में और कौन से नेता हैं जिन्हें हाल के दिनों में कोविड हुआ है या जिन्होंने पॉजिटिव होने के बाद रिकवर किया है.
Slide Photos
Image
Caption
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज कोविड संक्रमित होने की सूचना ट्विटर पर दी है. नड्डा ने बताया कि उनकी तबीयत फिलहाल ठीक है. उन्होंने खुद को होम आइसोलेशन में रखा है. बीजेपी अध्यक्ष ने अपने संपर्क में आए लोगों से भी आइसोलेट होने और जांच कराने की अपील की है.
Image
Caption
एनसीपी प्रमुख शरद पवार की बेटी और सांसद सुप्रिया सुले भी कोविड पॉजिटिव हो गई हैं. सुप्रिया ने 29 दिसंबर को कोविड पॉजिटिव होने की सूचना दी थी. सुप्रिया के पति और महाराष्ट्र की राजनीति के बड़े नेता सदानंद सुले भी उसी दिन कोविड पॉजिटिव हो गए थे. दोनों ने पॉजिटिव होने की सूचना सोशल मीडिया पर शेयर की थी.
Image
Caption
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पिछले सप्ताह ही कोविड पॉजिटिव होने की सूचना दी थी. हालांकि, उनकी तबीयत अब ठीक है और उन्होंने (9 जनवरी) रिपोर्ट नेगेटिव आने की सूचना भी शेयर की थी. कोविड से रिकवर करने के बाद सीएम ने सोशल मीडिया पर सभी नागरिकों से मास्क पहनने और दूसरे एहतियात बरतने का भी आग्रह किया है.
Image
Caption
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी 10 जनवरी को कोविड पॉजिटिव होने की सूचना शेयर की. रक्षा मंत्री के अस्वस्थ होने की खबर सुनकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत समेत कई अन्य नेताओं ने जल्दी ठीक होने का संदेश सोशल मीडिया पर भेजा है.
Image
Caption
बिहार के सीएम नीतीश कुमार के कोविड पॉजिटिव होने की सूचना CMO ने जारी की है. सीएमओ की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, सीएम स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं और फिलहाल उनकी तबीयत स्थिर हैं. नीतीश कुमार भी होम आइसोलेशन में ही हैं.