धर्म के नाम पर भोले-भाले लोगों को ठगना और बेवकूफ बनाने वालों में कई स्वघोषित बाबा, खुद को अवतार पुरुष बताने वाले हैं. कुछ तो ऐसे हैं कि खुद को चमत्कार और धरती पर अवतार ही बताते हैं. इनमें से कोई रेप के आरोप में जेल में है, तो कोई जमानत पर बाहर है.
Slide Photos
Image
Caption
आसाराम अपने नाम के साथ बापू लगाता था. फिलहाल महिलाओं के यौन शोषण और नाबालिग से रेप का दोषी करार दिए जाने के बाद से जेल में बंद हैं. आसाराम को उसके मानने वाले सिर्फ संत नही बल्कि भगवान का दर्जा देते थे.
Image
Caption
यौन शोषण का आरोपी नित्यानंद भारत से भागकर किसी और देश में है. 2019 में उसने कैलासा नाम से एक द्वीप खरीदकर देश बसाने का ऐलान किया था. नित्यानंद पहली बार विवादों में तब आया था जब साउथ इंडियन अभिनेत्री रंजीता के साथ उसका वीडियो वायरल हुआ था.
Image
Caption
हरियाणा में आध्यात्म और आस्था के नाम पर आश्रम चलाने वाला राम रहीम जेल में है. राम रहीम को बलात्कार के 2 मामलों में दोषी करार दिया गया है और 20 साल की सजा जेल में काट रहा है. उसकी गिरफ्तारी के बाद समर्थकों ने सिरसा और पंचकूला में जमकर हिंसा की थी. उस हिंसा और आगजनी में 260 लोग घायल हुए थे.
Image
Caption
केरल नन रेप मामले में बिशप फ्रैंको मुलक्कल मुख्य आरोपी हैं. फिलहाल वह जमानत पर बाहर हैं. उन्होंने अपने ऊपर लगे आरोपों को हटाने की गुहार सुप्रीम कोर्ट से लगाई है. 21 सितंबर 2018 को बिशप को एसआईटी ने गिरफ्तार किया था. हालांकि, अगले ही महीने उन्हें जमानत दे दी गई थी. हाई कोर्ट ने प्रथम द्रष्टया दोषी माना है.
Image
Caption
भीमानंद खुद को इच्छाधारी और अवतार पुरुष बाताता था. उसके भक्तों में बड़े-बड़े लोग शामिल थे. 2017 में दिल्ली पुलिस ने कथित अवतार पुरुष को सेक्स रैकेट चलाने का दोषी पाया. भीमानंद अभी जेल में है. पुलिस के मुताबिक, इसके सेक्स रैकेट में 650 से ज्यादा हाई प्रोफाइल लड़कियां शामिल थीं.