Indian Army Most Powerful Missiles: भारतीय सेना की ताकत का अंदाजा पाकिस्तान को अच्छी तरह से है. भारत की सबसे आधुनिक और ताकतवर मिसाइलों की ताकत और मारक क्षमता दुश्मनों के होश उड़ाने के लिए काफी है.
Slide Photos
Image
Caption
भारत की सबसे आधुनिक और ताकतवर मिसाइलों की बात करें, तो इसमें अग्नि-V का नाम सबसे ऊपर आता है. इस मिसाइल की मारक क्षमता लगभग 8,000 किलोमीटर तक है. इसकी रेंज में अमेरिका और यूरोप के बड़े हिस्से तक पहुंचने की क्षमता है और पाकिस्तान के कराची, इस्लामाबाद और लाहौर जैसे शहरों तक को महज कुछ मिनट में पहुंच सकती है. यह मिसाइल कैनीस्टराइज्ड लॉन्च सिस्टम से लैस है, जिससे इसे कहीं से भी तेजी से दागा जा सकता है.
Image
Caption
अग्नि-IV मिसाइल भी भारतीय सेना की शान है. इसकी रेंज लगभग 4,000 किमी है और यह इंटरमीडिएट रेंज की बैलिस्टिक मिसाइल (IRBM) है. सटीक मारक क्षमता के साथ ही यह मिसाइस परमाणु हथियारों से हमला करने में सक्षम है. यह मिसाइल पाकिस्तान के किसी भी कोने को आसानी से निशाना बना सकती है. अग्नि-IV मिसाइल काफी हाई और एडवांस सिस्टम से लैस है.
Image
Caption
ब्रह्मोस मिसाइल की रेंज 400 से 800 किमी तक है, लेकिन अब इसके नए एडिशन में इसकी रेंज का विस्तार किया गया है. यह रेंज अब बढ़कर 1500 किमी तक हो गई है. यह सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल दुनिया की सबसे तेज़ क्रूज मिसाइल में से एक है. इसकी स्पीड मैक 2.8 से 3.0 है. इसके मल्टी-प्लेटफॉर्म, जैसे जमीन, समंदर और हवा वर्ज़न तीनों ही लॉन्च हो चुके हैं. दुश्मन को हवा, पानी, समुद्र में मात देने के लिए यह मिसाइल काफी है.
Image
Caption
भारतीय सेना का नाग मिसाइल एक ऐसा हथियार है जो दुश्मन के टैंकों को पल भर में ध्वस्त कर सकता है. फायर एंड फॉरगेट एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल है, जिसमें थर्मल इमेजिंग सीकर लगे हैं. इनकी मदद से यह मिसाइल खराब मौसम और हर हालात में लक्ष्य को पहचान कर उसे तबाह करने की मारक क्षमता से लैस है.
Image
Caption
हाइपरसोनिक बैलिस्टिक मिसाइल शौर्य दुश्मन के ठिकानों को पल भर में तबाह करने में सक्षम है. यह मिसाइल परमाणु हथियारों के साथ ही पुराने पारंपरिक हथियारों को भी लाने-ले जाने में सक्षम है. इसकी रफ्तार Mach 7.5 (आवाज से करीब साढ़े सात गुना तेज) है. इस मिसाइल की खासियत है कि यह कम ऊंचाई पर उड़ने की क्षमता से लैस है और इसलिए दुश्मन को चकमा देने में सक्षम है.
नोट: सभी तस्वीरें AI से ली गई हैं और सांकेतिक तौर पर इस्तेमाल की गई हैं.
Short Title
ये हैं भारत की 5 सबसे ताकतवर मिसाइल, इनकी मारक क्षमता के सामने कांपेगा पाकिस्तान