ये डेलिगशन जल्द ही भारत के सभी मित्र देशों का दौरा करेगा और आतंकवाद के खिलाफ भारत का रुख साफ करेगा. संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजु ने X पर इस डेलिगेशन के गठन की जानकारी देते हुए लिखा, 'सबसे महत्वपूर्ण क्षणों में भारत एकजुट होता है.' सात सदस्यीय ऑल पार्टी डेलिगेशन जल्द ही हमारे मित्र देशों का दौरा करेगा और आतंक के खिलाफ भारत का संदेश साझा करेगा. यह दर्शाता है कि देश की एकता राजनीति और मतभेदों से ऊपर है. चलिए जानते हैं इस डेलिगेशन में कौन-कौन शामिल हैं. (फोटो- X/किरेन रिजिजु)
Image
Caption
केरल के तिरुअनंतपुरम से कांग्रेस सांसद शशि थरूर को इस डेलिगेशन का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. थरूर ने ट्विटर पर लिखा, 'मेरा सौभाग्य है कि भारत सरकार ने मुझे ऑल पार्टी डेलिगेशन का नेतृत्व करने के लिए चुना. जब राष्ट्रहित की बात आएगी और मेरी ज़रूरत होगी तो मैं पीछे नहीं रहूंगा. जय हिंद.' (फोटो- X/शशि थरूर)
Image
Caption
बिहार के पटनासाहिब से बीजेपी के सांसद रविशंकर प्रसाद भी इस डेलिगेशन का हिस्सा होंगे. पेशे से वकील रविशंकर प्रसाद मोदी सरकार में अलग-अलग समय पर कानून, संचार और इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी मंत्रालय संभाल चुके हैं. (फोटो- X/रविशंकर प्रसाद)
Image
Caption
संजय कुमार झा जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष हैं और राज्यसभा सांसद हैं. उन्होंने X पर लिखा, 'ये मेरा सौभाग्य है कि मुझे उस डेलिगेशन में चुना गया है जो आतंकवाद के खिलाफ भारत के संकल्प को पूरी दुनिया में पहुंचाएगा.'(फोटो- X/संजय कुमार झा)
Image
Caption
बैजयंत पांडा ओडिशा से पांच बार सांसद रह चुके हैं. वर्तमान में वह बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के तौर पर काम कर रहे हैं. (फोटो- X/बैजयंत पांडा)
Image
Caption
कनिमोई करुणानिधि तमिलनाडु के थुट्टुकोड़ी लोकसभा सीट से सांसद हैं. वह डीएमके की सदस्य हैं. वह डीएमके की डिप्टी जनरल सेक्रेटरी भी हैं. (फोटो- X/कनिमोई)
Image
Caption
सुप्रिया सुले महाराष्ट्र की बारामती लोकसभा सीट से सांसद हैं. वह NCP (शरद पवार) की सदस्य हैं, वह पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष भी हैं. सुले ने X पर लिखा, 'ऑल पार्टी डेलिगेशन का हिस्सा बनना मेरा सौभाग्य है. हमारा मकसद दुनिया के ये मैसेज देना है कि भारत आतंकवाद के खिलाफ खड़ा है. हमारा देश एकजुट है.' (फोटो- X/सुप्रिया सुले)
Image
Caption
श्रीकांत शिंदे महाराष्ट्र की कल्याण सीट से लोकसभा सांसद हैं. वह शिवसेना (शिंदे) के सदस्य हैं और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे के बेटे हैं. शिंदे ने X पर लिखा, 'देश सबसे पहले.' (फोटो- X/श्रीकांत शिंदे)
Short Title
ये 7 दिग्गज आतंकवाद के खिलाफ भारत का संदेश दुनिया को देंगे, कौन-कौन हैं टीम में