Forbes 2024 Powerful Women List: फोर्ब्स मैगजीन हर साल अलग-अलग सेक्टर में सबसे शक्तिशाली लोगों की सूची जारी करती है. उन्होंने साल 2024 की सबसे शक्तिशाली महिलाओं की भी सूची जारी कर दी है, जिनका चयन उनके याद रखने लायक अचीवमेंट्स के आधार पर किया गया है. इनमें तीन भारतीय महिलाओं को भी जगह मिली है, जिनमें से दो ने बिजनेस फील्ड में खुद को बड़ा नाम साबित किया है और एक महिला ने राजनीतिक क्षेत्र में अपनी अनूठी पहचान बनाई है. ये तीन महिलाएं मौजूदा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman), आईटी सेक्टर में अपनी अलग पहचान रखने वाली HCL Corporation की सीईओ रोशनी नादर मल्होत्रा (Roshni Nadar Malhotra) और हेल्थ फार्मा सेक्टर का जाना-माना नाम बन चुकीं Biocon की फाउंडर किरण मजूमदार-शॉ (Kiran Mazumdar-Shaw) शामिल हैं.
Slide Photos
Image
Caption
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में वित्त मंत्री की भूमिका निभा रहीं निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) को शक्तिशाली महिलाओं की सूची में 28वां स्थान मिला है. देश की 4 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी को संभाल रहीं निर्मला का टारगेट भारत को साल 2027 तक विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाना है.
Image
Caption
साल 2019 में वित्त मंत्री बनीं निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) को साल 2024 में भी फिर से यही जिम्मेदारी दी गई है. वे भारत की पहली ऐसी महिला हैं, जिन्हें वित्त मंत्रालय की फुलटाइम जिम्मेदारी दी गई है. महिलाओं के वित्तीय सशक्तीकरण को अहम मानने वालीं निर्मला ने एंटरप्रेन्योरशिप, क्रेडिट एक्सेस, वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा दिया है. राजनेता बनने से पहले निर्मला BBC वर्ल्ड सर्विस और भारत के राष्ट्रीय महिला आयोग (National Commission for Women) के लिए काम कर चुकी हैं.
Image
Caption
दुनिया की 100 सबसे शक्तिशाली महिलाओं की सूची में रोशनी नादर मल्होत्रा (Roshni Nadar Malhotra) को 81वां नंबर दिया गया है. HCL टेक्नोलॉजीज के फाउंडर शिव नादर (Shiv Nadar) की बेटी रोशनी इस समय 12 अरब डॉलर नेटवर्थ वाली कंपनी की चेयरपर्सन हैं. साथ ही एचसीएल कॉरपोरेशन की सीईओ भी हैं.
Image
Caption
रोशनी नादर मल्होत्रा (Roshni Nadar Malhotra) केवल कॉरपोरेट सेक्टर में ही अपने पिता की विरासत नहीं संभाल रही हैं, बल्कि वे समाजसेवा में भी उनकी सहयोगी हैं. रोशनी इस समय शिव नादर फाउंडेशन की ट्रस्टी हैं. साथ ही उन्होंने खुद भी नेचुरल हेबीटेट्स को संरक्षित करने के लिए द हेबीटेट्स ट्रस्ट की भी स्थापना की है. जर्नलिज्म बैकग्राउंड वालीं रोशनी ने केलोग से MBA की डिग्री ली है. उनका HCL कंपनी को ग्रोथ से लेकर उसकी सामाजिक पहलों तक में अहम योगदान है.
Image
Caption
बायोफॉर्मास्यूटिकल सेक्टर में बड़ा नाम बन चुकीं किरण मजूमदार-शॉ (Kiran Mazumdar-Shaw) फोर्ब्स लिस्ट में रोशनी नादर के ठीक पीछे हैं. किरण बायोफॉर्मास्यूटिकल कंपनी बायोकॉन (Biocon) की फाउंडर हैं, जिसे उन्होंने वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाई है. बायोकॉन इस समय एशिया की सबसे बड़ी इंसुलिन निर्माता कंपनियों में से भी एक हैं.
Image
Caption
किरण मजूमदार-शॉ (Kiran Mazumdar-Shaw) ने अपने करियर की शुरुआत एक डॉक्टर के तौर पर की थी, लेकिन आज वे देश की चुनिंदा सफल महिला एंटरप्रेन्योर में से एक हैं. उनकी प्रमुख उपलब्धियों में बायोकॉन बायोलॉजिक्स द्वारा 3.3 बिलियन डॉलर में वियाट्रिस के बायोसिमिलर व्यवसाय का अधिग्रहण और बायोकॉन समर्थित बिकारा थेरेप्यूटिक्स का सफल आईपीओ शामिल है. किरण ने साल 2019 में कैंसर रिसर्च के लिए 75 लाख डॉलर का भारी-भरकम दान दिया था, जो उन्हें देश के चुनिंदा परोपकारियों में भी शुमार करता है.
Image
Caption
यदि आप ये जानना चाहते हैं कि वर्ल्ड की सबसे शक्तिशाली महिला किसे माना गया है तो चलिए ये भी जान लीजिए. दरअसल यह उपलब्धि यूरोपियन कमीशन की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लियान (Ursula von der Leyen) के खाते में आई है. उनके बाद दूसरे नंबर पर यूरोपियन सेंट्रल बैंक की अध्यक्ष क्रिस्टिन लागार्दे (Christine Lagarde) और इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी (Giorgia Meloni) शामिल हैं.
Short Title
विश्व की शक्तिशाली महिलाओं में शामिल 3 भारतीय, जानें कौन हैं वे
These 3 indian women made in place in forbes 2024 Worlds 100 Most Powerful Women List Nirmala Sitharaman Roshni Nadar Malhotra Kiran Mazumdar Shaw Read all explained