राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की ओर से इफ्तार दावत में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मौजूदगी के बाद बिहार में नए राजनीतिक समीकरणों को लेकर जारी कयासों के बीच विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने सोमवार को कहा कि इसके राजनीतिक मायने नहीं निकाले जाने चाहिए.
न्यूज एजेंसी PTI को दिए गए एक साक्षात्कार में उन्होंने वर्ष 2024 के आगामी लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को टक्कर देने के लिए विपक्षी दलों के गठबंधन की वकालत की और कांग्रेस को नसीहत दी कि उसे उन 200 से अधिक सीटों पर अपना ध्यान केंद्रित करना चाहिए, जहां उसका सीधा मुकाबला भाजपा से है.
Slide Photos
Image
Caption
उन्होंने कहा कि जिन राज्यों में भाजपा विरोधी पार्टियां एक मजबूत ताकत हैं, वहां कांग्रेस को क्षेत्रीय दलों के सामने ‘‘पीछे हटने’’ को भी तैयार रहना चाहिए. पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि राजद उन सभी ताकतों के खिलाफ अपना जंग जारी रखेगा, जिनका झुकाव भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की ओर होगा. तेजस्वी ने कहा कि राजद ने कभी भी प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से RSS, BJP और उसके सहयोगियों से कभी हाथ नहीं मिलाया और ‘‘सुविधा की विचारधारा’’ से प्रेरित होकर कभी उसने कोई राय नहीं बनाई.
Image
Caption
चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर और कांग्रेस के बीच पार्टी को पुन: खड़ा करने को लेकर जारी मंथनों के दौर पर 32-वर्षीय राजद नेता ने कहा कि यदि पेशेवरों और मार्केटिंग एजेंसियों की सेवा लेने से कोई चुनाव जीत सकता है तो अमीर लोग पार्टियां बनाकर देश पर राज करते. हालांकि, उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस के विवेक पर निर्भर करता है कि वह कैसे पार्टी के भीतर किशोर की भूमिका तय करती है?
Image
Caption
नीतीश कुमार के ‘‘दावत-ए-इफ्तार’’ में शामिल होने के बाद जारी सियासी अटकलों और राजद के जनता दल (यूनाइटेड) से फिर जुड़ने की संभावनाओं के बारे में पूछे जाने पर तेजस्वी ने कहा, "हमारी पार्टी दो से भी अधिक दशकों से इफ्तार और मकर संक्रांति यानी दही चूड़ा का आयोजन करती रही है और हम हमेशा सभी दलों के वरिष्ठ नेताओं को आमंत्रित करते रहे हैं."
उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह से एक पारंपरिक आयोजन था और इसका एकमात्र संदेश शांति, सद्भाव, भाईचारा और सौहार्द्र से निकाला जाना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘‘हनमे शुरू से ही यह स्पष्ट कर दिया था कि इसके बारे में राजनीतिक मायने निकालना उस खास अवसर की महत्ता को कमतर करना होगा.’’
Image
Caption
आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर विपक्ष की भावी रणनीति क्या होना चाहिए और क्या भाजपा को टक्कर देने के लिए कांग्रेस को विपक्ष की धुरी होनी चाहिए, तेजस्वी ने कहा कि वह वर्ष 2019 से कहते आ रहे हैं कि 200 के करीब सीटों पर सीधा मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच है, लिहाजा उसे इनमें से कम से कम 50 प्रतिशत सीटें जीतना सुनिश्चित करने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए.
उन्होंने कहा, ‘‘मेरा हमेशा से मानना रहा है कि राष्ट्रीय स्तर पर एक व्यापक और संयुक्त विपक्ष होना चाहिए और कांग्रेस को भी व्यवहारिक होना चाहिए। जिन राज्यों में विपक्षी दल मजबूत ताकत हैं, वहां उसे पीछे हटना चाहिए ताकि उनकी जीत की संभावना बढ़े.’’ उन्होंने कहा कि यह एक ऐसा मंच हो जिसमें सभी को समाहित किया जाना चाहिए और उनकी राजनीतिक प्रतिबद्धता संविधान की प्रस्तावना पर आधारित होनी चाहिए.
Image
Caption
नीतीश कुमार पर कटाक्ष करते हुए तेजस्वी ने कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग और जातिगत जनगणना पर उनकी चुप्पी को पढ़ने के लिए किसी विशेषज्ञ की आवश्यकता नहीं है. उल्लेखनीय है कि नीतीश कुमार, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर आयोजित इफ्तार की दावत में शामिल हुए थे. इस मौके पर नीतीश कुमार, तेज प्रताप यादव, तेजस्वी और राबड़ी देवी साथ बैठे ओर चर्चा करते नजर आए थे.
Image
Caption
देश में ‘‘बुलडोजर राजनीति’’ के सुर्खियां बनने और हाल ही में दिल्ली के जहांगीरपुरी और मध्य प्रदेश के खरगोन में चलाए गए अतिक्रमण रोधी अभियानों के बारे में पूछे जाने पर राजद नेता ने कहा कि इस बुलडोजर राजनीति शब्द का इस्तेमाल ही नहीं होना चाहिए और ना इसका महिमामंडन किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि निर्दयतापूर्वक गरीबों, दलितों, अल्पसंख्यकों और अन्य पिछड़ा वर्ग के लोगों के घरों व उनकी आजीविकाओं पर बुलडोजर चलाना ना सिर्फ संविधान के विचार को ध्वस्त करना है बल्कि भारत की आत्मा को भी कुचला जा रहा है.
Short Title
Tejashwi Yadav advice for Congress attacks Nitish Kumar