शिवसेना (Shiv Sena) प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) अपनी सियासी विरासत को संभाल नहीं पा रहे हैं. उनके हाथों से शिवसेना फिसलती जा रही है. पहले 40 से ज्यादा विधायकों की बगावत और फिर सांसदों का पार्टी से पलायन, उद्धव ठाकरे अपने सहयोगी रहे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के सामने हर बाजी हारते जा रहे हैं. ठाकरे के विरोधी कह रहे हैं कि शिवसेना ऐसे बिखरी है कि फिर कभी नहीं संभलेगी. अगर बारीकी से देखें तो यह नजर भी आता है कि उद्धव ठाकरे का अपने विधायकों और सांसदों पर नियंत्रण कम हो रहा है लेकिन राजनीति के जानकारों मानते हैं कि यह कहना जल्दबाजी होगी कि पार्टी के संस्थापक बाल ठाकरे की विरासत लुप्त हो रही है.
Slide Photos
Image
Caption
राजनीतिक विशेषज्ञों का कहना है कि शिवसेना में ऊपर से नीचे तक विभाजन अपरिहार्य है और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे अपने पिता और पार्टी के संस्थापक दिवंगत बाल ठाकरे की विरासत को भुना नहीं पाए हैं.
Image
Caption
बाल ठाकरे ने शिवसेना की स्थापना वर्ष 1966 में की थी. पिछले महीने शिवसेना विधायक दल में विभाजन हो गया था. उसके बाद उद्धव ठाकरे नीत शिवसेना को मंगलवार को एक और झटका लगा, जब लोकसभा में उसके 19 सदस्यों में से 12 ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को समर्थन दे दिया.
Image
Caption
शिवसेना का गढ़ माने जाने वाले ठाणे जिले के कुछ स्थानीय कार्यकर्ता भी शिंदे खेमे में शामिल हो गए हैं. बाल ठाकरे ने 56 साल पहले शिवसेना की स्थापना मराठी गर्व के मुद्दे पर की थी और 1990 के दशक में उन्होंने हिंदुत्व के मुद्दे को अंगीकार कर लिया था.
Image
Caption
राजनीतिक टिप्पणीकार सुजाता आनंदन ने कहा है कि विधायक दल, राजनीतिक दल नहीं होता. विधायक और सांसद आते-जाते रहते हैं और उनका दोबारा निर्वाचन होता है. उन्होंने कहा, 'यह कहना जल्दबाजी होगी कि एक महीने में ठाकरे की विरासत मद्धिम पड़ी है. हमें देखना होगा कि अगले चुनाव में शिवसैनिक किसके साथ जाते हैं.' उन्होंने बाल ठाकरे पर किताब भी लिखी है.
Image
Caption
आनंदन ने कहा कि सांसदों और विधायकों के अलग होने के कोई मायने नहीं है. उन्होंने कहा, 'करे शिवसेना है और शिवसेना ठाकरे है. उन्होंने याद किया कि इससे पहले भी कुछ विधायकों के साथ छगन भुजबल और नारायण राणे अलग हुए थे, लेकिन इन दो नेताओं को छोड़ कर बाकी विधायक या तो पार्टी में वापस आ गए या उनकी चमक फीकी पड़ गई.'
Image
Caption
आनंदन ने कहा कि उद्धव ठाकरे ने हिंदुत्व को अहिंसक लेकिन धर्मनिष्ठ हिंदू के रूप में फिर से परिभाषित किया है, जो उदारवादी हिंदुओं को आकर्षित करता है. मराठी और हिंदू, मतों का अच्छा समायोजन है.
Image
Caption
आनंदन ने कहा कि सांसदों और विधायकों के अलग होने के कोई मायने नहीं है. उन्होंने कहा, '
ठाकरे शिवसेना है और शिवसेना ठाकरे है. उन्होंने याद किया कि इससे पहले भी कुछ विधायकों के साथ छगन भुजबल और नारायण राणे अलग हुए थे, लेकिन इन दो नेताओं को छोड़ कर बाकी विधायक या तो पार्टी में वापस आ गए या उनकी चमक फीकी पड़ गई.'
Image
Caption
आनंदन ने कहा कि उद्धव ठाकरे ने हिंदुत्व को अहिंसक लेकिन धर्मनिष्ठ हिंदू के रूप में फिर से परिभाषित किया है, जो उदारवादी हिंदुओं को आकर्षित करता है. मराठी और हिंदू, मतों का अच्छा समायोजन है.
Image
Caption
शिवसेना पर आधारित ‘जय महाराष्ट्र’ किताब के लेखक प्रकाश अकोलकर ने कहा कि अगामी चुनावों में जब शिवसेना के दोनों धड़े आमने-सामने होंगे, तब पता चलेगा कि ठाकरे का करिश्मा फीका पड़ रहा है या नहीं.
Image
Caption
प्रकाश आकोलकर कहते हैं कि यह सच है कि शिवसेना के अधिकतर सांसद और विधायक टूट कर अलग हो गए हैं, लेकिन इसका अभिप्राय यह नहीं है कि ठाकरे की विरासत फीकी पड़ गई है और पार्टी के भविष्य के बारे में पूर्वानुमान लगाना जल्दबाजी होगी. अंतिम फैसला शिवसैनिकों और मतदाताओं द्वारा लिया जाना है. वास्तविक तस्वीर चुनावों के बाद स्पष्ट होगी.
Image
Caption
अकोलकर ने कहा कि उद्धव ठाकरे के समक्ष बचे हुए हिस्से को समेटने की बड़ी चुनौती है क्योंकि शिवसेना के कई अहम नेता बगावत कर चुके हैं. शिवसेना की मजदूर इकाई भारतीय कामगार सेना के सचिव और पूर्व विधायक कृष्ण हेगड़े ने कहा कि पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उद्धव ठाकरे के साथ हैं. उद्धव ठाकरे ने कहा कि पार्टी के निर्वाचित सदस्यों ने बगावत की है, लेकिन पार्टी के 60 लाख सदस्यों ने मुंह नहीं मोड़ा है. यह अस्थायी झटका है. इस संकट से उबर जाएंगे.
Image
Caption
महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता रत्नाकर महाजन ने कहा है कि 1966 में शिवसेना की स्थापना करने वाले बाल ठाकरे और उद्धव ठाकरे के बीच एक बुनियादी अंतर है. पुत्र को पिता की विरासत स्वत: मिली क्योंकि पिता ने उन्हें (पुत्र को) नेतृत्व की भूमिका सौंपी. उद्धव ठाकरे ने अपना नेतृत्व स्थापित करने के लिए बहुत प्रयास नहीं किया. उन्होंने हर चीज को हल्के में लिया. उद्धव ठाकरे ने 2003 में शिवसेना का नेतृत्व संभाला और उन्हें तब से नारायण राणे और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के प्रमुख तथा अपने चचेरे भाई राज ठाकरे जैसे नेताओं के असंतोष का सामना करना पड़ा. उस समय बाल ठाकरे जीवित थे.
Image
Caption
महाजन ने कहा कि अपनी विरासत और पार्टी पर पकड़ खोने की परिणति पिछले महीने एकनाथ शिंदे के विद्रोह के रूप में दिखी जब बाल ठाकरे मौजूद नहीं थे. उद्धव ठाकरे से बहुत उम्मीद नहीं की जा सकती है क्योंकि वह अपनी भविष्य की भूमिका को लेकर भ्रमित हैं. वह उन लोगों पर दोषारोपण करते रहे हैं जो उनसे अलग हो गए. लेकिन साथ ही वह उनकी वापसी का स्वागत भी करना चाहते हैं. वह सुलह या अलग होने के संबंध में अपना मन नहीं बना रहे.
Image
Caption
राजनीतिक टिप्पणीकार अभय देशपांडे ने दावा किया कि शिवसेना में ‘ऊपर से नीचे तक विभाजन’ अपरिहार्य है. उन्होंने कहा कि विद्रोही शिवसेना से बाहर नहीं जाना चाहते. वे पार्टी चाहते हैं, और भारतीय जनता पार्टी हती है कि शिवसेना मातोश्री से बाहर निकले. द्धव ठाकरे ने ऐसे समय पर पहली बार बड़े विद्रोह का सामना किया है, जब उनके पिता मौजूद नहीं हैं. ठाकरे की विरासत उनके गुट में बनी रहेगी, लेकिन एकमात्र स्वामित्व नहीं रहेगा. उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री को शिवसेना के चुनाव चिह्न और पार्टी पर नियंत्रण के लिए लंबी लड़ाई लड़नी होगी. (भाषा इनपुट के साथ)