दिल्ली की सर्दी की चर्चा पूरे देश में होती है. अगर आप दिल्ली वासी हैं या नहीं भी हैं तो यहां के उन बाजारों में घूम सकते हैं, जहां आपको सस्ते और ट्रेंडी गर्म कपड़े मिल सकते हैं.
Slide Photos
Image
Caption
दिल्ली का गांधी नगर मार्केट एशिया का सबसे बड़ा होलसेल मार्केट है. यहां स्वेटर से लेकर जैकेट तक 100 रुपये से लेकर 180 रुपये तक में आराम से मिल जाएंगे. बस शर्त यह है कि आपको मोलभाव अच्छे से करना आना चाहिए.
Image
Caption
लाजपत नगर मार्केट में लड़कियों के गर्म कपड़े बड़े ही कम दामों में मिल जाते हैं. साथ ही यहां ट्रेंडी कपड़ों का अच्छा खासा कलेक्शन होता है. यह मार्केट लड़कियों के लिए किसी जन्नत से कम नहीं है.
Image
Caption
दिल्ली का लक्ष्मी नगर सिर्फ कोचिंग हब ही नहीं बल्कि गर्म कपड़े खरीदने के लिए एक मुफीद जगह है. यहां गर्म और ट्रेंडी कपड़े सस्ते दामों पर खरीदे जा सकते हैं. यहां जैकेट से लेकर गर्म ट्राउजर तक आसानी से मिल जाता है.
Image
Caption
दिल्ली के कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन के पास बनी इस मार्केट में लड़के लड़कियों के लिए अच्छा और ट्रेंडी वूलन कलेक्शन मिलता है. यह मार्केट सोमवार के दिन बंद रहती है. बाकी दिनों में आप शॉपिंग कर सकते हैं.
Image
Caption
हर लड़की की पहली पसंद है सरोजिनी नगर मार्केट. यहां हर उम्र की लड़की के लिए कपड़े मिल जाते हैं. अगर आप में बार्गेनिंग स्किल्स अच्छी हैं तो यहां आप कम पैसों में बढ़िया शॉपिंग कर सकती हैं.