सिद्धू मूसेवाला के पिता से मुलाकात करने पहुंचे राहुल गांधी ने परिवार को न्याय का भरोसा दिलाया है. अपने बेटे को खो चुके मूसेवाला के पिता इस मुलाकात के दौरान बहुत भावुक नजर आ रहे थे. राहुल गांधी ने उन्हें गले लगाकर ढांढ़स बंधाया. राहुल ने काफी देर तक मूसेवाला के परिवार से बातचीत की और कहा कि न्याय के लिए कांग्रेस पार्टी संघर्ष करती रहेगी.
Slide Photos
Image
Caption
राहुल गांधी मूसेवाला के पिता से मिलने पहुंचे तो उन्होंने पहले उन्हें गले लगाया और देर तक उनकी पीठ पर हाथ रखकर दिलासा देते रहे. इस मुलाकात के दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी जुटे थे. राहुल ने परिवार से मिलने के बाद कहा है कि युवा गायक और कांग्रेस नेता को इंसाफ दिलाने के लिए कांग्रेस पार्टी हर संभव लड़ाई लड़ेगी. उन्होंने यह भी कहा कि मूसेवाला को इंसाफ दिलाने का काम आम आदमी पार्टी नहीं कर सकती है.
Image
Caption
इस दौरान राहुल गांधी ने सिद्धू मूसेवाला की तस्वीर पर फूल चढ़ाकर अपनी श्रद्धांजलि भी दी थी. मूसेवाला विधानसभा चुनाव में मनसा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार थे. हालांकि, इस चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.
Image
Caption
मूसेवाला के पिता का दुख बहुत बड़ा है और कांग्रेस सांसद के सामने मानो उनके सब्र का बांध टूट गया था. बेटे के लिए न्याय की मांग करते हुए कई बार उनकी आवाज रूंध गई थी और आंखें भर गई थीं. इस दौरान राहुल गांधी कभी हाथ पकड़कर तो कभी कंधे पर हाथ रखकर उन्हें हौसला देते दिखे थे.
Image
Caption
राहुल गांधी ने मूसेवाला के परिवार के और सदस्यों से भी बातचीत की थी. उन्होंने भरोसा दिया कि पंजाब के यूथ आइकॉन के हत्यारों को सजा दिलाने के लिए हर संघर्ष में वह साथ हैं. उन्होंने मौजूदा आम आदमी पार्टी सरकार पर भी निशाना साधा और कहा कि उनके बस में नहीं है इंसाफ की लड़ाई लड़ सकें.
Image
Caption
कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला जी के माता-पिता जिस दुःख से गुज़र रहे हैं उसे बयान करना मुश्किल है. इन्हें इंसाफ दिलाना हमारा फ़र्ज़ है और हम दिलाकर रहेंगे. राज्य की कानून व्यवस्था पूरी तरह से भंग हो चुकी है. पंजाब में अमन और शांति बनाए रखना AAP सरकार के बस की बात नहीं है.
Image
Caption
मंगलवार को चंडीगढ़ हवाईअड्डे पर उतरने के बाद राहुल गांधी सीधे मूसेवाला के पैतृक गांव मूसा पहुंचे और उनके परिवार के साथ लगभग 50 मिनट का समय गुजारा. मूसेवाला की हत्या के दिन भी राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर इसकी निंदा की थी.