Famous Market in Prayagraj: महाकुंभ मेला 2025 (Mahakumbh Mela 2025) में पवित्र त्रिवेणी संगम स्नान का लाभ लेने के लिए पूरे देश से लोग पहुंच रहे हैं. सनातन धर्म के सबसे पवित्र आयोजन में करीब 45 से 50 करोड़ लोग आ रहे हैं. यदि आप भी इन लोगों में शामिल हैं तो प्रयागराज जैसी ऐतिहासिक नगरी में आपके लिए खरीदारी से लेकर खाने-पीने तक के लिए कम बजट में कई बेहतरीन स्थान शामिल हैं. प्रयागराज के ऐसे ही 5 मार्केट के बारे में हम आपको बता रहे हैं, जहां शॉपिंग करना बेहतरीन अनुभव हो सकता है. इन बाजारों में आप शॉपिंग करके अपने लिए ऐसी चीजें ले जा सकते हैं, जो आपको अपने घर में हमेशा प्रयागराज की याद दिलाएंगी.
Slide Photos
Image
Caption
दिल्ली में जिस तरह शॉपिंग की बात चलने पर सरोजिनी बाजार का जिक्र होता है. उसी तरह प्रयागराज में विवेकानंद मार्केट की बात होती है, जो शहर के सिविल लाइन इलाके में मौजूद है. यहां आप 50 रुपये से लेकर 50,000 रुपये तक की शॉपिंग कर सकते हैं यानी आपके लिए हर बजट में खरीदारी करने के ढेर सारे ऑप्शन आपको इस मार्केट में मिलेंगे. (फोटो महज सांकेतिक उपयोग के लिए)
Image
Caption
प्रयागराज और उसके आसपास की जनता के लिए चौक मार्केट उसी तरह है, जिस तरह दिल्ली में चांदनी चौक बाजार. दरअसल यह शहर का सबसे पुराना बाजार है और यहां लोग अधिकतर शादी-ब्याह से जुड़ी हुई चीजों की शॉपिंग करने आते हैं. हालांकि यहां पर आपको घर को सजाने वाली चीजें भी सस्ते दामों पर आसानी से मिलती हैं. इसके अलावा चौक मार्कट की लोकनाथ गली ठीक वैसी ही है, जैसे चांदनी चौक की पराठे वाली गली. यहां खाने-पीने के शौकीनों को मशहूर चाट, फालूदा कुल्फी, जलेबी और भांग कुल्फी जैसे ऑप्शन मौजूद हैं. (फोटो महज सांकेतिक उपयोग के लिए)
Image
Caption
प्रयागराज का कटरा मार्केट भी बेहद पॉपुलर है. इसकी पॉपुलैरिटी का अंदाजा इससे ही लगाया जा सकता है कि यूट्यूबर यहां के वीडियो बनाकर पोस्ट करते ही रहते हैं. ओल्कट कटरा मार्केट, कटरा एक्सटेंशन और न्यू कटरा मार्केट के तौर पर तीन पार्ट में बंटे इस मार्केट में आपको हर तरह की वैरायटी का सामान मिल जाएगा. (फोटो महज सांकेतिक उपयोग के लिए)
Image
Caption
प्रयागराज के पॉश मार्केट की बात की जाएगी तो एमजी रोड मार्केट का जिक्र होगा. इस रोड पर ही प्रयागराज के चर्चित मॉल्स और स्ट्रीट मार्केट्स हैं. यदि आप ब्रांडेड उत्पादों की शॉपिंग करना चाहते हैं तो आपको यहीं पर उनके शोरूम दिखाई देंगे. यहां पर कई मिठाइयों का भी लुत्फ लिया जा सकता है. (फोटो महज सांकेतिक उपयोग के लिए)
Image
Caption
प्रयागराज के चर्चित मार्केट्स में सिविल लाइंस मार्केट भी शामिल है. यहां स्ट्रीट मार्केट के उत्पादों को खरीदने का मौका तो मिलता ही है, वहीं ब्रांडेड उत्पादों के भी बहुत सारे शोरूम हैं. इस मार्कट को घर की सजावट और इलेक्ट्रॉनिक प्रॉडक्ट्स के लिए ज्यादा चर्चा मिलती है. यहां होलसेल और रिटेल, दोनों तरह की दुकानें हैं. (फोटो महज सांकेतिक उपयोग के लिए)