प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने बनासकांठा के बनास डेयरी संकुल में अत्याधुनिक डेयरी परिसर का उद्घाटन किया है. प्रधानमंत्री मोदी ने डेयरी कॉम्लेक्स का दौरा किया है. यह एक ग्रीनफील्ड प्रोजेक्ट है. आइए जानते हैं क्या है इस प्रोजेक्ट की खासियत?
Slide Photos
Image
Caption
न्यू डेयरी कॉम्प्लेक्स कई मायनों में बेहद खास है. यह 30 लाख लीटर दूध का उत्पादन करने में सक्षम है. यहां से 80 टन बटर का उत्पादन किया जा सकता है. 1 लाख लीटर आइसक्रीम, 20 टन खोया और 6 टन चॉकलेट प्रोडक्शन इस डेयरी से हो सकेगा.
Image
Caption
यहां एक पोटैटो प्रोसेसिंग प्लांट भी तैयार किया गया है जो अलग-अलग आलू से जुड़े हुए उत्पादों को प्रोड्यूस कर सकेगा. यहां से फ्रेंस फ्राइस, पेटौटे चिप्स, आलू टिक्का और पेटीज का उत्पादन होगा जिसे दुनिया के कई देशों में सप्लाई किया जाएगा.
Image
Caption
इस प्रोजेक्ट की वजह से लाखों किसानों को लाभ पहुंचेगा. इस प्रोजेक्ट के जरिए स्थानीय किसानों को लाभ पहुंचेगा. यह ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत करेगा.
Image
Caption
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बनास डेयरी में आकर खुशी हो रही है. मैंने आखिरी बार 2016 में डेयरी का दौरा किया था. उस समय डेयरी के उत्पादों की एक सीरीज शुरू की गई थी. मैंने 2013 में भी डेयरी का दौरा किया था.
Image
Caption
पीएम मोदी ने कहा कि शायद जीवन में पहली बार अवसर आया होगा कि एक साथ डेढ़, दो लाख माताएं बहनें आज मुझे यहां आशीर्वाद दे रही हैं. हम सबको आशीर्वाद दे रही हैं. भारत में गांव की अर्थव्यवस्थाओं को, माताओं-बहनों के सशक्तिकरण को कैसे बल दिया जा सकता है, सहकार कैसे आत्मनिर्भर भारत के अभियान को ताकत दे सकता है, ये सब कुछ यहां अनुभव किया जा सकता है. बनास डेयरी संकुल, चीज और Whey प्लांट, ये सभी तो डेयरी सेक्टर के विस्तार में अहम हैं ही, बनास डेयरी ने ये भी सिद्ध किया है कि स्थानीय किसानों की आय बढ़ाने के लिए दूसरे संसाधनों का भी इस्तेमाल किया जा सकता है.