Skip to main content

User account menu

  • Log in

Jodhpur Clashes: ईद पर हुआ था बवाल, तस्वीरों में देखिए अब कैसा है शहर का हाल

Primary tabs

  • View(active tab)
  • View Live site

Breadcrumb

  1. Home
  2. भारत
Submitted by Yashveer.Singh… on Wed, 05/04/2022 - 20:17

राजस्थान के जोधपुर जिले में ईद के दिन हुए उपद्रव के सिलसिले में अभी तक 141 लोगों को गिरफ्तार किया गया है जबकि शहर में मंगलवार से लागू कर्फ्यू लगातार दूसरे दिन आज बुधवार को भी जारी रहा. वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि शहर में अब शांति है. राज्य के पुलिस महानिदेशक एम. एल. लाठर ने जयपुर में बताया कि जोधपुर शहर में स्थिति नियंत्रण में है और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस हर संभव कदम उठा रही है.

Slide Photos
Image
गहलोत बोले- जोधपुर में अब शांति
Caption

मुख्यमंत्री गहलोत ने पत्रकारों को बताया, "जोधपुर में अब शांति है और सद्भावना के प्रयास किए जा रहे हैं." मुख्यमंत्री के निर्देश पर जोधपुर पहुंचे गृह राज्यमंत्री राजेंद्र सिंह यादव व अन्य ने स्थिति का जायजा लिया और पुलिस-प्रशासन को मजबूत कानून-व्यवस्था बनाये रखते हुए धारा 144 (निषेधाज्ञा) व कर्फ्यू का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. राजेंद्र यादव ने कहा, "दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा."

Image
अबतक 141 गिरफ्तार
Caption

राज्य के पुलिस महानिदेशक एम. एल. लाठर ने बताया कि जोधपुर में शांति और सौहार्द बिगाड़ने के आरोप में अभी तक कुल 141 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और इनमें से 133 को धारा 151 जबकि आठ को अन्य धाराओं में गिरफ्तार किया गया है. लाठर ने बताया कि मंगलवार को ईद के दिन हुई हिंसक घटनाओं के सिलसिले में अब तक पुलिस ने चार FIR दर्ज की हैं और लोगों ने आठ प्राथमिकियां दर्ज कराई हैं. उन्होंने बताया कि उपद्रव में 9 पुलिसकर्मियों को चोट आई है और सभी खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं.

Image
क्यों भिड़े दो समुदाय के लोग?
Caption

सोमवार आधी रात के बाद कथित रूप से अल्पसंख्यक समुदाय के कुछ लोगों ने शहर के एक गोल चक्कर पर लगी स्वतंत्रता सेनानी बालमुकुंद बिस्सा की प्रतिमा पर लगा भगवा झंडा हटाकर वहां इस्लामिक झंडा लगाया जिसका हिन्दुओं ने विरोध किया. दोनों समुदायों के बीच कहासुनी हिंसक संघर्ष में बदल गई और भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा. घटना में पांच पुलिसकर्मी घायल भी हुए.

Image
इंटरनेट सेवाएं अभी भी बंद
Caption

मंगलवार सुबह जालोरी गेट के पास ईदगाह में ईद की नमाज के बाद कुछ लोगों ने वहां खड़े वाहनों, घरों व दुकानों पर पथराव किया. सोमवार और मंगलवार की घटनाओं के मद्देनजर प्रभावित क्षेत्रों में आला अधिकारियों सहित 1,000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पैतृक जिले जोधपुर में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद की दी गई हैं और शहर के दस थाना क्षेत्रों में बुधवार मध्यरात्रि तक कर्फ्यू लगाया गया है.

Image
वसुंधरा सरकार पर हमलावर
Caption

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि सरकार चेते और तुष्टिकरण की नीति से बाज आए. उन्होंने कहा कि बांरा, करौली और राजगढ़ के बाद अब मुख्यमंत्री के गृह जिले जोधपुर में भी साम्प्रदायिक तनाव की घटना हुई है. राजे ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानी बिस्सा की प्रतिमा पर लगे भगवा झंडे को उतारने की घटना से स्पष्ट हो जाता है कि प्रदेश में फैला यह मजहबी उन्माद कांग्रेस सरकार की तुष्टिकरण संस्कृति का परिणाम है.

Image
गजेंद्र शेखावत बोले- दबाव में काम कर रही है पुलिस
Caption

केंद्रीय मंत्री और जोधपुर से सांसद गजेन्द्र सिंह शेखावत ने दावा किया कि पुलिस दबाव में काम कर रही है. उन्होंने कहा, "यदि इस विषय में प्रभावी कार्रवाई नहीं हुई तो हम सब मिलकर जालोरी गेट पर धरना देंगे और प्रशासन को इस बात के लिए मजबूर करेंगे कि वह जोधपुर की शांति और भाईचारे को बिगाड़ने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करे." 

Section Hindi
भारत
लेटेस्ट न्यूज
Tags Hindi
clashes in jodhpur
jodhpur clashes
jodhpur latest news
Url Title
Photos of Jodhpur Clashes Between Hindu Muslims on Eid
Embargo
Off
Page views
1
Created by
Yashveer.Singh@dnaindia.com
Updated by
Yashveer.Singh@dnaindia.com
Published by
Yashveer.Singh@dnaindia.com
Language
Hindi
Thumbnail Image
Jodhpur Clashes
Date published
Wed, 05/04/2022 - 20:17
Date updated
Wed, 05/04/2022 - 20:17