कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) दुनिया के लिए परेशानी की सबब बना हुआ है. ऐसे में कई तरह के दावे सामने आ रहे हैं.
दक्षिण अफ्रीका में इस वायरस के पहले मामले की पुष्टि हुई थी लेकिन इससे जुड़े लक्षण और अन्य चीजों को लेकर अभी भी सारी बातें साफ नहीं हो पाई हैं. हाल ही में दक्षिण अफ्रीकी चिकित्सा संघ की अध्यक्ष डॉ. एंजेलिक कोएत्जी ने इस वायरस से संक्रमित मरीजों के लक्षण को लेकर बड़ा दावा किया है. उनका कहना है कि मरीजों में सामान्य वायरल संक्रमण जैसे लक्षण बिलकुल भी नहीं थे. इसके अलावा कई कोरोना के लक्षण भी नदारद थे.
Slide Photos
Image
Caption
डॉ. एंजेलिक कोएत्जी का कहना है कि ओमिक्रॉन से संक्रमित ज्यादातर मरीजों में थकान, शरीर में अकड़न जैसी परेशानियां देखने को मिलीं. कुछ मरीजों को काफी तेज सिरदर्द और कमजोरी की भी शिकायत थी. हालांकि, मरीजों ने सूंघने की क्षमता खत्म होने, स्वाद नहीं मिलने, नाक जाम होने और तेज बुखार जैसे लक्षणों का जिक्र नहीं किया.
Image
Caption
एंजेलिक के मुताबिक प्राइमरी हेल्थ केयर के हिसाब से ओमिक्रॉन, डेल्टा वैरिएंट की तुलना में कुछ हल्का है. हालांकि, अस्पताल ले जाने वाली स्थित में हालात गंभीरता में बदल सकते हैं. एंजेलिका का कहना है कि जिन लोगों को टीका लगाया गया है, उनमें माइल्ड लक्षण ही नजर आए हैं.
Image
Caption
डॉक्टर एंजेलिक ने बताया कि कोविड-19 के कई लक्षण नदारद होने के अलावा ओमिक्रॉन के मरीजों में कोई भारी ऑक्सीजन की मात्रा में गिरावट नहीं देखी गई.
Image
Caption
बता दें कि ओमिक्रॉन से संक्रमित 1 व्यक्ति कम से कम 18 से 20 लोगों को इनफेक्ट कर सकता है. डॉक्टर के मुताबिक ओमिक्रॉन से संक्रमित ज्यादातर लोग बिना अस्पताल में भर्ती हुए ठीक हो गए हैं.
Image
Caption
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के मुताबिक Omicron वैरिएंट के खिलाफ के दूसरी वैक्सीन्स के बजाए Covaxin ज्यादा प्रभावी साबित हो सकती है. कोवैक्सिन अल्फा, बीटा, गामा और डेल्टा जैसे कोरोना के कई वैरिएंट्स के खिलाफ प्रभावी था.
Image
Caption
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत समेत दुनिया के 30 देशों में ओमिक्रॉन के अब तक 375 मामले सामने आ चुके हैं.
Image
Caption
भारत में भी कोरोना वायरस के नए ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित दो मामलों की पुष्टि हो चुकी है. दोनों ही मामले कर्नाटक में मिले हैं. इसमें एक दक्षिण अफ्रीकी नागरिक है जबकि दूसरा भारतीय है.
Image
Caption
ओमिक्रॉन संक्रमित मरीज मिलने के बाद कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया से मुलाकात की और ओमिक्रॉन की स्थिति पर चर्चा की. बोम्मई ने कहा कि यात्रियों के लिए नए SOP की घोषणा जल्द की जाएगी.
Image
Caption
ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे के बीच स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड-19 वैक्सीन की बूस्टर डोज दी जा सकती है.
Image
Caption
सबसे जरूरी बात कि महामारी के दौरान सरकार ने लोगों से सयंम बनाए रखने और ना घबराने की अपील की है.
Short Title
Omicron संक्रमितों के लक्षण पर दक्षिण अफ्रीकी डॉक्टर का बड़ा दावा, 10 अहम बातें