केले को दुनिया के सबसे पुराने फल के रूप में माना जाता है. यह फल दुनियाभर के देशों में पाया जाता है. हालांकि सब जगह इसकी वैरायटी अलग-अलग होती हैं.
Slide Photos
Image
Caption
कहा जाता है कि केले (Banana) की उत्पत्ति मलेशिया, इंडोनेशिया या फिलीपींस के जंगलों में हुई. आज भी इन देशों में कई तरह के जंगली केले उगते हैं जिनमें से कई बेहद स्वादिष्ट होते हैं. केले को अंग्रेजी में Banana नाम अफ्रीकियों ने दिया. वहीं हिंदी में केला शब्द अरबी के शब्द 'उंगली' से आया माना जाता है.
Image
Caption
भारत की बात करें तो यहां पर केले की करीब 33 वैरायटी पाई जाती हैं. इनमें से 12 वैरायटी बेहद स्वादिष्ट मानी जाती हैं. इन स्वादिष्ट किस्मों में इलाइची या येलक्की केला भी शामिल है. छोटे आकार वाले ये केले बहुत मीठे होते हैं और पौष्टिक गुणों से भरपूर होते हैं. वहीं Rasthali केला दक्षिण भारत, बिहार और झारखंड में उगाया जाता है. यह मीडियम साइज का केला होता है. इनके अलावा पूवन, भिन्डी केला, भीम कोल, नंदन, थेला चक्करकेली और कर्पुरवल्ली भी स्वादिष्ट होती है.
Image
Caption
इस फल की खासियत यह होती है कि इसमें कभी कीड़ा नहीं लगता क्योंकि इसमें साइनाइट नामक रासायनिक तत्व होता है. इसकी वजह से केले में कभी कीड़ा नहीं लगता. इसमें पोटेशियम, विटामिन बी 6, विटामिन सी और विभिन्न एंटीऑक्सीडेंट भी पाए जाते हैं जिससे हमारा शरीर फिट रहता है.
Image
Caption
आयुर्वेद के मुताबिक रात को केला खाकर हीं सोने से बचना चाहिए क्योंकि इससे बलगम बन सकता है. इसके अलावा रात में केला पचाने में परेशानी होती है क्योंकि रात में हमारा मेटाबॉलिज्म कम होता है.
Image
Caption
केला भूख शांत करने के लिए सुपर फूड माना जाता है लेकिन भूखे पेट खाने से हमारे शरीर में मैग्नीशियम और पोटैशियम लेवल बिगड़ सकता है क्योंकि केले में पोटैशियम और मैग्नीशियम बहुत ज्यादा होता है.