मुंबई में आज से यानी 15 दिसंबर 2021 से 1 से लेकर 7वीं तक के स्कूल फिर से खोल दिए गए हैं. लगभग 21 महीने के लंबे अंतराल के बाद ये स्कूल फिर से खुले हैं.
Slide Photos
Image
Caption
राज्य सरकार ने 1 दिसंबर से स्कूलों को खोलने की अनुमति दी थी. मुंबई नगर निगम ने हालातों को देखते हुए इस अनुमति पर रोक लगाई थी. अब 15 दिसंबर से स्कूल खोल दिए गए हैं.
Image
Caption
मुंबई में अब तक ओमिक्रॉन वेरिएंट से जुड़े पांच केस रिपोर्ट किए जा चुके हैं. कुछ अभिभावक अब भी बच्चों को स्कूल भेजने को लेकर चिंतित हैं. वहीं कुछ चाहतें है कि सभी सुरक्षा इंतजामों के साथ स्कूलों को ओपन ही रखा जाए.
Image
Caption
नॉन-स्टेट बोर्ड से जुड़े स्कूलों की भी विंटर वेकेशन खत्म होने के बाद साल 2022 के जनवरी महीने से प्राइमरी क्लासेस के लिए स्कूल खोलने की पूरी योजना है.
Image
Caption
महामारी के प्रकोप के बाद मार्च 2020 में मुंबई में स्कूल बंद कर दिए गए थे. इससे पहले, 1 दिसंबर से स्कूलों को फिर से खोलने का फैसला कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट के कारण टाल दिया गया था.
Image
Caption
बीएमसी ने कोविड -19 के प्रसार को रोकने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं. इन निर्देशों के अनुसार, छात्रों और स्टाफ सदस्यों को हर समय मास्क पहनना और टीकाकरण सुनिश्चित करना होगा. स्कूलों को यह भी सुनिश्चित करने के आदेश हैं कि उनका परिसर पूरी तरह साफ और सुरक्षित हो.