मुंबईकरों के लिए एक अच्छी खबर है. शहर की लोकल ट्रेनों की तरह शहर की पहचान बन चुकी बेस्ट की आइकॉनिक डबल डेकर बस अब दोबारा मुंबई की सड़कों पर लौट चुकी हैं. दूसरे राज्यों से मुंबई आने वालों के लिए ये बसे जहां आकर्षण का केंद्र रही हैं, वहीं मुंबई निवासियों के लिए सुविधा और सहूलियत का जरिया.
Slide Photos
Image
Caption
पिछले कुछ सालों से बेस्ट की डबल डेकर बस की सर्विस बेहद कम कर दी गई थी. शहर के बदलते इन्फ्रास्ट्रक्चर के कारण भी डबल डेकर की सर्विस को कुछ ही रूट तक सीमित कर दिया गया था. लेकिन अब इस सर्विस को दोबारा शुरू किया गया है. बेस्ट द्वारा दी जा रही डबल डेकर बस सर्विस का लोगों को भी काफी समय से इंतजार था.
Image
Caption
मुंबई की सड़कों पर डबल डेकर बस का इतिहास काफी पुराना रहा है. सन 1926 में, पहली बेस्ट सिंगल डेकर बस पेश की गई थी और 1937 में डबल डेकर बस पेश की गई थी. डबल डेकर ने दशकों में अपार लोकप्रियता हासिल की.
Image
Caption
आम लोगों के साथ मुंबई की डबल डेकर बॉलीवुड की कई सुपर हिट फिल्मों का भी हिस्सा बनी. इनमें अमिताभ बच्चन की फिल्म शान का मशहूर गीत 'जानू मेरी जान', अनिल कपूर की फिल्म 'नायक', आमिर खान की 'गजनी', 'तारे जमीन पर' और जॉन अब्राहम की फिल्म 'धूम-2' और 'शूट आउट एट वडाला' भी शामिल रही हैं.
Image
Caption
बेस्ट के डबल डेकर बेड़े में 1990 के दशक में लगभग 900 बसें थीं. 90 के दशक के बाद से डबल डेकर बसें हर साल डी-कमीशन की जाने लगीं. इसके पीछे की मुख्य वजह इसके मेनटेंस कॉस्ट और शहर की बदलती सूरत को बताया गया. 2018 तक शहर भर में केवल 48 डबल डेकर बसें थीं जिन्हें बीते कुछ सालों से बेहद सीमित या कहें लगभग बंद कर दिया गया था.
Image
Caption
अब बेस्ट ने इन बसों को दोबारा शुरू करने एक फैसला लिया है. फिलहाल शुरुआती चरण में यह बसें गेटवे ऑफ इंडिया से जुहू तक चलाई जाएंगी. इसी वर्ष बेस्ट द्वारा यह फैसला लिया गया था कि शहर में अब 900 इलेक्ट्रिकल AC बसें चलाई जाएंगी जो पूरी तरह से कार्बन एम्मिशन फ्री होंगी. सबसे बड़ी बात यह है कि इन AC डबल डेकर बसों के किराए को आम बस के किराए जितना ही रखने की बात कही जा रही है. लेकिन कमीशन में देरी के कारण अब इसमें 12 महीने का समय और लगने वाला है. इस देरी को देखते हुए बेस्ट ने आज से अपनी पुरानी डबल डेकर बसों को दोबारा सड़क पर उतारा है और उम्मीद जताई है कि इसे इस बार भी लोगों का वही प्यार मिलेगा.