मानसून मुंबई पहुंच चुका है और शहर के लोगों ने पहली बारिश का जमकर लुत्फ उठाया है. गर्मी और उमस से परेशान लोगों के लिए वीकेंड के पहले दिन बारिश किसी तोहफे की तरह आई और लोगों ने जमकर मौसम का लुत्फ उठाया है. मानसून का असर मध्य महाराष्ट्र (monsoon in Maharashtra) में देखने को मिल रहा है. यहां के कुछ हिस्सों में मॉनसून की दस्तक हो गई है. तस्वीरों में देखें मुंबई की पहली बारिश का नजारा.
Slide Photos
Image
Caption
अगले दो-तीन दिनों में ओडिशा,झारखंड और बिहार तक मानसून (monsoon update) के पहुंचने की उम्मीद है. मुंबई में पहली बारिश के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर भी काफी तस्वीरें शेयर की हैं. बता दें कि हर साल लोगों को मुंबई की बारिश का काफी इंतजार रहता है.
Image
Caption
खबर के मुताबिक, दक्षिण-पश्चिम मानसून 11 जून, 2022 को मध्य अरब सागर के बाकी हिस्सों,कोंकण के ज्यादातर हिस्सों (मुंबई सहित), मध्य महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों,कर्नाटक के कुछ और हिस्सों में आगे बढ़ गया है. मुंबई में अगले हफ्ते काफी तेज बारिश होने का अनुमान मौसम विभाग ने जताया है. पहली बारिश के बाद शहर में कई जगह बिजली चमकने की भी घटनाएं नजर आई हैं.
Image
Caption
मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि उत्तर अरब सागर के कुछ हिस्सों, कोंकण के शेष हिस्सों, गुजरात राज्य के कुछ हिस्सों,मध्य महाराष्ट्र के अधिकांश हिस्सों,पूरे कर्नाटक और तमिलनाडु,तेलंगाना के कुछ हिस्सों,आंध्र प्रदेश,पश्चिम मध्य और उत्तर-पश्चिम में मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं. अगले 48 घंटों के दौरान बंगाल की खाड़ी में इसके पहुंचने की संभावना है.
Image
Caption
महाराष्ट्र में हमेशा ही मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो जाता है. इस बार भी जुलाई महीने से ही प्रदेश के कई जिलों में परेशानी खड़ी होने लगी है. आने वाले दिनों में भी महाराष्ट्र के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
Image
Caption
सिक्किम, ओडिशा के कुछ हिस्से, गंगीय पश्चिम बंगाल,झारखंड और बिहार में दो तीन दिनों में मॉनसून (monsoon 2022) का असर देखने को मिलेगा. दिल्ली और एनसीआर के लिए फिलहाल मानसून का अपडेट मौसम विभाग ने जारी नहीं किया है.
Image
Caption
वीकेंड के दिन पहली बारिश का मजा लोगों ने लिया और बहुत से लोगों ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें भी शेयर की हैं. पहली बारिश के साथ ही मौसम भी सुहाना हो गया है और वीकेंड पर लोग जमकर मौज-मस्ती करने के मूड में हैं.