दक्षिण पश्चिम मॉनसून (Southwest Monsoon ) अगले दो से तीन दिनों के दौरान केरल (Kerala) में दस्तक दे सकता है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने एक सप्ताह पहले बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) में आए चक्रवाती तूफान आसनी (Asani) की वजह से शुक्रवार (27 मई) को केरल में मॉनसून की शुरुआत का अनुमान जताया था.
Slide Photos
Image
Caption
मौसम विभाग ने पहले भविष्यवाणी की थी कि 27 मई तक केरल में मॉनसून दस्तक दे सकता है. मौमस विभाग का यह अनुमान गलत साबित हुआ है. विभाग का कहना है कि 4 दिन का अंदाजा इस वजह से नहीं लग सका क्योंकि अनुमान लगाने के मॉडल में त्रुटि थी.
Image
Caption
मौसम विभाग ने कहा है कि मौसम संबंधी नए संकेतों के मुताबिक दक्षिण अरब सागर के निचले स्तरों में पछुआ हवाएं (Westerly Winds) चलनी तेज हो गई हैं.
Image
Caption
सैटेलाइट तस्वीरों के मुताबिक केरल तट और उससे सटे दक्षिण पूर्व अरब सागर में बादल छाए हुए हैं. इसलिए अगले दो से तीन दिनों के दौरान केरल में मॉनसून की शुरुआत के लिए परिस्थितियां अनुकूल होती जा रही हैं.
Image
Caption
मॉनसून वक्त से काफी पहले 16 मई को अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह पहुंच गया था और च्रकवात के शेष प्रभाव के चलते इसके आगे बढ़ने के आसार थे.
Image
Caption
ब्रिटेन स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ रीडिंग में शोधकर्ता अक्षय देवरस ने ट्वीट किया, 'मॉनसून अब केरल के अक्षांश पर पहुंच गया है. हालांकि, राज्य में बारिश का होना मॉनसून की शुरुआत की घोषणा करने के लिए अभी उचित नहीं है.'
Image
Caption
मौसम विभाग ने केरल और लक्षद्वीप में हल्की मध्यम बारिश होने का अनुमान जताया है और अगले पांच दिनों के दौरान आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक और तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में हल्की बारिश हो सकती है.
Image
Caption
मौसम मौसम विभाग ने अगले चार दिनों के दौरान जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान जताया है. विभाग के मुताबिक अगले दो से तीन दिनों के दौरान उत्तराखंड, उत्तरी पंजाब, उत्तरी हरियाणा, उत्तर प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में दूरदराज के क्षेत्रों में बारिश होने का अनुमान है. दिल्ली के मौसम में भी बदलाव देखने को मिल सकता है. (इनपुट: PTI)