डीएनए हिंदी: दिल्ली में एमसीडी चुनावों (MCD Election 2022) के लिए आज सभी सीटों पर वोटिंग हो रही है. यहां सीधा मुकाबला आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस के बीच हो रहा है. चुनाव आयोग ने यहां इस बार तैयारियां काफी जबरदस्त की हैं. एमसीडी में इस बार वोटिंग को लेकर बड़ा बवाल वोटर लिस्ट (Voter list) पर हुआ है क्योंकि बड़े नेताओं तक ने शिकायत की है कि उनका नाम भी वोटर लिस्ट में नहीं है. इसके चलते ही दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी (Anil Chaudhary) तक इसके चलते ही अपना वोट नहीं डाल पाएं हैं.
Slide Photos
Image
Caption
कांग्रेस नेता और प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी दिल्ली एमसीडी चुनावों के लेकर उत्साहित हैं. उन्होंने वोटिंग से पहले कालकाजी मंदिर में जाकर पूजन किया था लेकिन जब वे अपने वार्ड पर वोट डालने पहुंचे तो उन्हें निराशा हाथ लगी. उनका कहना है कि उनका नाम वोटर लिस्ट से काट दिया है जो कि आलोचनात्क है.
Image
Caption
वोटर लिस्ट से नाम कटने को लेकर अनिल चौधरी ने कहा, "मेरा वोटर लिस्ट में नाम नहीं है, जिस बूथ पर हूं वहां मेरा नाम नहीं है. जब तक ऑफिसियल कुछ नहीं आता तब तक कुछ नहीं कहां जा सकता है, मैं अपना नाम पता करने की कोशिश कर रहा हू्ं. लोगों की भी शिकायत आ रही है कि उनका नाम वोटर लिस्ट में नहीं है."
Image
Caption
दूसरी ओर दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने दावा किया है कि एमसीडी चुनावों में साजिश रची जा रही है जिससे आप को रोका जा सके. उन्होंने कहा है कि जानबूझकर वोटरों के वोट काटे गए हैं जिससे आप समर्थक वोटिंग ही न कर पाएं. इस मुद्दे पर उन्होंने कहा है कि जनता एमसीडी की सरकार चुनने में सावधानी बरते क्योंकि एक गलती भारी पड़ सकती है.
Image
Caption
आप और कांग्रेस की तरह ही बीजेपी ने वोटर लिस्ट में लोगों के नाम कटने को लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया है. बीजेपी नेता और लोकसभा सांसद मनोज तिवारी ने कहा है कि बीजेपी को हराने के लिए आम आदमी पार्टी जानबूझकर साजिश रच रही है. मनोज तिवारी का कहना है कि करीब 450 लोगों के वोटिंग लिस्ट से नाम काटे गए. ये दिल्ली सरकार की आम आदमी पार्टी की साजिश है. मनोज तिवारी का कहना है कि तकरीबन 450 लोगो के वोट काटे गए ये दिल्ली सरकार की आम आदमी पार्टी की साजिश है.
Image
Caption
वोटर लिस्ट से नाम का कटना लोगों के लिए काफी असहज होता है क्योंकि कई बार लोगों को वोट डालने के दौरान परेशानी होती है. वोटर लिस्ट में नाम न होने की बड़ी वजह यह होती है कि आपकी जानकारी अपडेट नहीं होती है. इसलिए अपनी जानकारी समय-समय पर अपडेट कराते रहें. सरकार अभी आधार कार्ड को वोटर आईडी से जोड़ने की तैयारी कर रहा है लेकिन अभी इस मुद्दे पर कोई सहमति नहीं बन पाई है और टकराव जारी है. इसके अलावा आप चुनाव आयोग की वेबसाइट पर जाकर भी अपने वोट की जानकारी हासिल कर सकते हैं और जिससे आप अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें.