महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सरकार ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. इनमें सैलून, जिम, स्कूल-कॉलेज खोलने से लेकर नाइट कर्फ्यू को लेकर अहम निर्देश दिए गए हैं. जानें नई गाइडलाइंस के बाद अब क्या खुलेगा और क्या बंद रहेंगे.
Slide Photos
Image
Caption
महाराष्ट्र सरकार ने सभी स्कूल-कॉलेज, इंस्टिट्यूट को 15 फरवरी तक बंद करने का निर्देश दिया है. इस दौरान पढ़ाई और दूसरी गतिविधियां ऑनलाइन ही संचालित होंगी.
Image
Caption
महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि नई पाबंदियों से हमारा उद्देश्य है कि भीड़ को कम किया जाए. कहीं भी अनावश्यक भीड़ न बढ़ाई जाए. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि लॉकडाउन लगाने का इरादा नहीं है. जिम और सैलून को 50% क्षमता के साथ खोलने की इजाजत दी गई है.
Image
Caption
नई पाबंदियों के तहत दफ्तर 24 घंटे खुले रह सकते हैं. हालांकि, इस दौरान शिफ्ट में ही काम होगा. 50% कर्मचारियों के साथ ही दफ्तरों में काम होगा. कर्मचारियों के लिए शिफ्ट को लचीला बनाया गया है. दफ्तर आने वाले सभी कर्मचारियों का डबल वैक्सीनेशन होना जरूरी है.
Image
Caption
रेस्टोरेंट और होटलों को खोलने की अनुमति है लेकिन इन्हें 50 फीसदी क्षमता के साथ ही खोला जा सकेगा. इसके अलावा, घर से बाहर निकलने और सभी सार्वजनिक जगहों पर मास्क लगाना और दूसरे कोविड नियमों का पालन करना जरूरी है.
Image
Caption
महाराष्ट्र में नाइट कर्फ्यू का समय रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक है. कहीं भी आवाजाही सुबह 5 बजे से लेकर रात 11 बजे तक ही कर सकते हैं. सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल तय समय में किया जा सकता है. दफ्तरों, मॉलों और दूसरी सार्वजनिक जगहों में प्रवेश के लिए दोनों वैक्सीन सर्टिफिकेट अनिवार्य है.