उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार धार्मिक स्थलों पर लगे 'अवैध' लाउडस्पीकरों को लेकर सख्त है. प्रदेश के सभी जिलों में धार्मिक स्थलों पर 'अवैध' रूप से लगाए गए लाउडस्पीकरों को हटाने की प्रक्रिया जारी है. कई स्थानों पर वैध लाउडस्पीकरों की आवाज भी कंट्रोल की गई है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा पिछले हफ्ते वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक के दौरान दिए गए दिशा निर्देशों के आधार पर यह कार्रवाई की जा रही है. योगी ने कहा था कि हर किसी को अपनी-अपनी धार्मिक आस्था के हिसाब से पूजा और इबादत करने की आजादी है, लेकिन लाउडस्पीकर की आवाज परिसर के बाहर नहीं जानी चाहिए ताकि दूसरे लोगों को कोई परेशानी न हो.
Slide Photos
Image
Caption
प्रदेश के अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने बुधवार को बताया, "पूरे प्रदेश में धार्मिक स्थलों पर अवैध रूप से लगाए गए लाउडस्पीकर उतारने और वैध लाउडस्पीकर की आवाज कम करने के सिलसिले में एक अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत बुधवार दोपहर तक 6,031 लाउडस्पीकर हटाए गए हैं और 29,674 ध्वनि विस्तारक यंत्रों की आवाज अनुमन्य सीमा तक कम की गई है."
Image
Caption
कार्रवाई के बारे में आगे बताते हुए, प्रशांत कुमार ने कहा, "जो लाउडस्पीकर हटाए जा रहे हैं वे अनधिकृत हैं. वे लाउडस्पीकर जो जिला प्रशासन से उचित अनुमति के बिना लगाए गए हैं या जिन्हें अनुमति संख्या से अधिक लगाया गया हैं, उन्हें ‘अनधिकृत’ श्रेणी में वर्गीकृत किया गया है.'' उन्होंने कहा कि लाउडस्पीकरों के संबंध में उच्च न्यायालय के आदेशों को भी ध्यान में रखा जा रहा हैं.
Image
Caption
यूपी के गृह विभाग ने 'अवैध' रूप से लगाए गए लाउडस्पीकर को हटाने की कार्रवाई की स्थिति रिपोर्ट आगामी 30 अप्रैल को मांगी है. पुलिस विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, सबसे ज्यादा 1,366 लाउडस्पीकर वाराणसी जोन से उतारे गए हैं. इसके अलावा मेरठ जोन में 1,215, बरेली जोन में 1,070 और कानपुर जोन में 'अवैध' रूप से लगाए गए 1,056 लाउडस्पीकर हटाए गए हैं.
Image
Caption
पुलिस ने बताया कि जहां तक वैध लाउड स्पीकर की आवाज कम करने का सवाल है तो इस मामले में राजधानी लखनऊ अव्वल है जहां करीब 6,400 लाउडस्पीकर की आवाज धीमी की गई है. इसके अलावा बरेली जोन में 6,257 और मेरठ जोन में 5,976 लाउडस्पीकर की आवाज सीमित की गई है.
Image
Caption
अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने बताया कि लाउडस्पीकर हटाने का काम बिना किसी भेदभाव के किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि राजधानी लखनऊ में धार्मिक स्थलों पर 'अवैध' रूप से लगाए गए 433 लाउडस्पीकर हटाए गए हैं.
Image
Caption
पुलिस उपायुक्त पश्चिमी सोमेन बर्मा ने बताया, "अवैध लाउडस्पीकर हटाने का सिलसिला मंगलवार को शुरू किया गया था और यह अब भी जारी है. हम विभिन्न धर्मगुरुओं से तथा शांति समितियों के सदस्यों के साथ तालमेल कर इस मुहिम को आगे बढ़ा रहे हैं. अभी तक हमें किसी भी तरह के विरोध का सामना नहीं करना पड़ा है."
Short Title
Yogi के यूपी में तेजी से उतारे जा रहे Loudspeaker, देखिए तस्वीरें