प्रिवेंशन इज़ बेटर दैन क्योर. इसलिए कोविड की आशंका के बीच मास्क लगाकर ही बाहर निकलें. सार्वजनिक जगहों पर किसी भी चीज़ को छूने के बाद सैनिटाइज़र का इस्तेमाल करें. अपने हाथ से चेहरे को टच न करें और खाने से पहले हाथ ज़रूर धोएं. ज्यादा भीड़ वाली जगहों पर जाने से बचें, अगर जाना ज़रूरी हो तो मास्क और ग्ल्व्स पहनकर ही निकलें. (Pixabay)
Image
Caption
थर्मोमीटर एक ऐसा मेडिकल डिवाइस है जो घर में हमेशा होना चाहिए. चाहे किसी बीमारी की सुगबुगाहट हो या न हो. कोविड के सबसे आम लक्षणों में बुखार एक है. इसलिए बुखार आने पर ये जानकारी होनी ज़रूरी है कि टेम्प्रेचर कितना जा रहा है. (Pixabay)
Image
Caption
पल्स ऑक्सीमीटर से दो चीज़ें पता चलती हैं. पहला पल्स रेट नॉर्मल है या नहीं. दूसरा शरीर में ऑक्सीजन का लेवल कैसा है. अगर बुखार के साथ सांस लेने में दिक्कत आ रही हो या खांसी भी हो तो पल्स ऑक्सीमीटर से ऑक्सीजन लेवल चेक करते रहें. ऑक्सीजन लेवल 95 से नीचे होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.(Pixabay)
Image
Caption
अपने घर में एक स्टीमर ज़रूर रखें. कोविड में नाक बंद होने से सांस लेने में दिक्कत हो सकती है. इसमें स्टीम लेने से फायदा मिलता है. अगर आपके पास स्टीमर नहीं है, तो भी आप किसी पतीले में पानी गर्म करके भाप ले सकते हैं.(Pixabay)
Image
Caption
शुगर और ब्लड प्रेशर के मरीज़ इन दोनों को चेक करने के लिए इनके मॉनिटर और अपनी दवाएं अपने साथ रखें. पैनिक न करें और अपनी सेहत का ख्याल रखें. (Pixabay)
Short Title
फिर बढ़ रहा कोरोना वायरस का खतरा, ये 7 चीजें रखेंगी आपको सुरक्षित