RRB NTPC एक्जाम को लेकर हो रहे छात्रों के प्रदर्शन में चौंकाने वाला मोड़ तब आया जब प्रोटेस्ट के नाम पर ट्रेन की बोगियों में आग लगा दी गई. इस मामले में कुछ कोचिंग संचालकों समेत पटना के चर्चित खान सर का नाम भी सामने आ रहा है. जानें क्या है ये पूरा मामला और कैसे शुरू हुआ ये आंदोलन.
Slide Photos
Image
Caption
छात्रों का ये प्रदर्शन पटना से शुरू हुआ था और धीरे-धीरे ये प्रोटेस्ट उग्र रूप लेता दिखाई दे रहा है. बता दें कि छात्रों का कहना है आरआरबी एनटीपीसी की परीक्षा में धांधली की गई है और वो इसी से नाराज हैं. इस आंदोलन के तहत पटना, मुजफ्फरपुर, नालंदा, गया समेत कई जिलों में उग्र प्रदर्शन किया गया. इस दौरान ट्रेनें रोकने के साथ-साथ कई बोगियों में आग लगाने का काम भी किया गया था.
Image
Caption
उग्र प्रदर्शन मामले में छात्रों को भड़काने के आरोप में खान सर समेत छह शिक्षकों पर एफआईआर दर्ज हो गई. हालांकि, खान सर ने सफाई देते हुए कहा है कि उन्होंने ऐसा कोई काम नहीं किया बल्कि वो तो प्रदर्शन कर रहे छात्रों को समझाने की कोशिश कर रहे थे. खान सर ने इसके लिए RRB के सेकेंड फैसले जिम्मेदार ठहराया है.
Image
Caption
इस प्रदर्शन की शुरुआत राजेंद्र नगर टर्मिनल से हुई था. उस दौरन हंगामे में केवल एनटीपीसी वाले छात्र थे लेकिन बाद में रेलवे के एक बयान के बाद हंमागा बढ़ गया. बता दें कि 25 जनवरी को रेलवे की ओर से चेतावनी दी गई रेल मंत्रालय की ओर से जारी नोटिस में साफ कहा गया कि हंगामा करने वाले अभ्यर्थियों को रेलवे के किसी पद पर जिंदगी भर नौकरी नहीं दी जाएगी. जिसके बाद छात्रों का प्रदर्शन उग्र होता चला गया.
Image
Caption
प्रदर्शन और छात्रों के हंगामे के बीच रेल मंत्रालय ने 26 जनवरी को होने वाली गैर-तकनीकी श्रेणियों और रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की लेवल 1 की परीक्षाओं पर रोक लगा दी थी. इस पूरे मामले की जांच के लिए एक कमेटी का गठन भी किया गया है जो 4 मार्च तक अपनी रिपोर्ट जमा करेगी.
Image
Caption
बताया जा रहा है कि इस जांच कमेटी में RRB-NTPC के सफल और असफल छात्रों के वॉलंटियर्स भी रहेंगे और छात्र 16 फरवरी तक अपनी शिकायत (rrbcommittee@railnet.gov.in) पर रेलवे को भेज सकते हैं.