केरल (Kerala) इन दिनों बेमौसम बरसात की मार से जूझ रहा है. 4 दिनों से केरल में भीषण बारिश हो रही है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि केरल में हो रही असमान्य बारिश प्री मॉनसून (Pre Monsoon) की वजह से नहीं हो रही है. मौसम वैज्ञानिक बारिश के इस पैटर्न पर हैरान हैं.
Slide Photos
Image
Caption
राजस्थान में भी बादल जमकर बरस रहे हैं. बीते 24 घटों के दौरान भी प्रदेश के कई जिलों में मूसलाधार बारिश हुई है. अधिकांश इलाकों में इसके जारी रहने का अनुमान है.
Image
Caption
वैज्ञानिकों का कहना है कि नए किस्म के बाद 1 किलोमीटर से लेकर 14 किलोमीटर तक बड़े होते हैं. कोचीन यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड रिसर्च के एसोसिएट प्रोफेसर एस अभिलाष के मुताबिक केरल में 3 दिन से रोज करीब 20 सेंटीमीटर की बारिश देखने को मिल रही है. लोगों को लग रहा है कि मॉनसून ने दस्तक दे दी है लेकिन ऐसी स्थिति नहीं है.
Image
Caption
शोध के मुताबिक देश के पश्चिमी तटों पर कम प्रेशन का क्षेत्र बन रहा है. यह उन बादलों की वजह से नहीं है जो केरल मे हल्की बारिश की वजह बनते थे. ये बादल पहले 7 किलोमीटर के दायरे में होते थे लेकिन अब ये बादल क्यूमोलोनिबस में बदल गए हैं. ये सामान्य से दोगुने हो गए हैं.
Image
Caption
नए किस्म के बाद केरल में अचानक आंधी-तूफान ला रहे हैं. इनकी वजह से भारी बारिश हो रही है. जैसे पहाड़ों पर बादल फटने की बाद स्थितियां होती हैं कुछ वैसी ही स्थितियां इनकी वजह से बन रही हैं. वैज्ञानिक ऐसे बादलों पर पूर्वानुमान भी नहीं लगा सकते हैं. पश्चिमी तटों पर बारिश का नया ट्रेंड देखा जा रहा है.
Image
Caption
मॉनसून के दौरान सामान्यतौर पर केरल में हवा की रफ्तार 40 किलोमीटर प्रति घंटे की होती है लेकिन इन दिनों यह रफ्तार 60 किलोमीटर प्रति घंटे की है. यह आंधी फसलों को बर्बाद कर सकती है और पेड़ों को उखाड़ फेंक सकती है.
Image
Caption
बारिश के नए ट्रेंड की वजह पूर्वी अरब की खाड़ी में पड़ रही गर्मी और नमी का तेजी से घुलना है. अरब सागर के सतही तापमान में बढ़ोतरी हुई है. 3 दशक में तापमान एक डिग्री तक बढ़ गया है. यह ट्रेंड जलवायु परिवर्तन का साफ संकेत है.
Image
Caption
केरल का यह तूफान, राज्य के लिए काल बन सकता है. ऐसा माना जा रहा है कि असमय बारिश की वजह तूफान है. अगर यह पैटर्न जारी रहा तो केरल में साल 2018-19 की तरह भीषण बाढ़ एक बार फिर आ सकती है. केरल में इससे बड़ी तबाही मच सकती है.